Google AI Chat Bot: चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए गूगल ने उतारा अपना ब्रह्मास्त्र! जानें डिटेल्स

 
Google AI Chat Bot: चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए गूगल ने उतारा अपना ब्रह्मास्त्र! जानें डिटेल्स

Google AI Chat Bot: लगातार सुर्खियों में चल रहे चैट जीपीटी को टक्कर देने के लिए गूगल ने नया टूल पेश किया है जिसका नाम Bard AI Tool है. सवालों का जवाब देने में उस्ताद चैट जीपीटी कुछ ही पलों में फेमस हो गया. टेक्नोलॉजी के जमाने में चैट जीपीटी काफी लोकप्रिय हो गया है. दरअसल गूगल एक ऐसा एआई टूल लेकर आई है जो चैट जीपीटी को कांटे की टक्कर दे सकता है. जब चैट जीपीटी आया था तब गूगल पर खतरा मंडराने लगा था कि कहीं लोग गूगल छोड़कर अब चैट जीपीटी का ज्यादा इस्तेमाल ना करने लगें.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस यह टूल लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग एप्लीकेशन पर काम करता है. यह टूल ना सिर्फ बेहद ही क्रिएटिव है बल्कि अच्छे तरीके से जानकारी इकट्ठा करके लोगों तक पहुंचाता है. इसका रिस्पांस टाइम काफी कम है.

Google AI Chat Bot टूल क्या है?

गूगल की तरफ से Bard नाम का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस टूल पेश कर दिया गया है. यह असल में एक चैटबॉट है जो उसी तरह से लोगों के सवालों का जवाब देता है जिस तरह से चैट जीपीटी को तैयार किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Google AI Chat Bot: चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए गूगल ने उतारा अपना ब्रह्मास्त्र! जानें डिटेल्स
google chat gpt

यह टूल ना सिर्फ बेहद ही क्रिएटिव है बल्कि धमाकेदार तरीके से जानकारी एकत्रित करके लोगों तक पहुंचाता है और इसका रिस्पांस टाइम काफी कम है. एक छोटे से कमांड भी जरूरत होती है. ये कंटेंट राइटिंग से लेकर वीडियो मेंकिंग और कंसल्टेशन सेक्टर में काफी अच्छा काम करता है.

इसे भी पढ़ें: Redmi 10A Discount: लूट मच गई! बहुत सस्ते में मिल रहा 5000mAh बैटरी वाला फोन, जानें कीमत

Tags

Share this story