Google Chrome Alert: हैकर्स से बचने के लिए क्रोम पर तुरंत कर लें ये काम, वरना हो सकती है परेशानी

 
Google Chrome Alert: हैकर्स से बचने के लिए क्रोम पर तुरंत कर लें ये काम, वरना हो सकती है परेशानी

Google Chrome Alert: अगर आप हर दिन गूगल क्रोम पर कुछ ना कुछ सर्च करते हैं तो ये एक खतरनाक बग हो सकता है. बग के बारे में एक उच्च-गंभीर चेतावनी जारी हुई हैं जो गूगल क्रोम के जरिए आपकी डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकती है.

सिक्योरिटी पर्पस के लिए गूगल क्रोम अलर्ट रहने के लिए कहा जाता है. एक ब्लॉग पोस्ट में गूगल ने बताया है कि बग और लिंक की डिटेल्स प्रतिबंधित की गई है जब यूजर्स लेटेस्ट गूगल क्रोम अपडेट या डाउनलोड नहीं कर लेते हैं. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

क्यों करना है Google Chrome Alert?

साइबर फर्म अवास्ट के साइबर सिक्योरिटी रिसर्च ने हाई सीवीई-2022-3723 को 25 अक्टूबर के दिन खोज की थी. गूगल ने बताया है कि कंपनी उन सभी सिक्योरिटी रिसर्च करने वालों को थैंक्स कहते हैं जिन्होंने डेवलपमेंट साइकिल के समय उनके साथ काम किया. इससे सुरक्षा बग को स्थिर चैनल तक पहुंचाने से रोका जा सकेगा.

WhatsApp Group Join Now
Google Chrome Alert: हैकर्स से बचने के लिए क्रोम पर तुरंत कर लें ये काम, वरना हो सकती है परेशानी

Google Chrome अलर्ट होने के बाद हैकर्स के बग से यूजर्स बच सकते हैं. कंपनी ने यूजर्स को यही सलाह दी है कि ब्राउजर को मैक और लिनक्स के लिए लेटेस्ट वर्जन 107.0.5304.87 और विंडोज के लिए 107.0.5304.87/.88 वर्जन पर अपडेट करना होगा.

गूगल क्रोम को कैसे अपडेट करना है?

  1. अपने गूगल क्रोम को अपडेट करने वालों को सबसे पहले सिस्टम पर ब्राउजर को खोलना होगा.
  2. इसके बाद वेब स्क्रीन के ऊपरी लेफ्ट कॉर्नर पर तीन डॉट्स दिखाई देंगे जिस पर टैप करना है.
  3. इसके बाद सेटिंग खोलकर अबाउट क्रोम पर क्लिक करना है. अगर लेटेस्ट वर्जन नहीं आया है तो रुक जाएं.
  4. गूगल क्रोम अपडेट आए तो उसे अपडेट पर क्लिक करें तो गूगल अपने आप क्रोम को अपडेट मोड पर ले जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Oppo 5G Smartphone: मिनटों में चार्ज होता है ओपो का ये धांसू फोन, जानें इसके फीचर्स और कीमत

Tags

Share this story