Google Chrome: अगर आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में विंडोज 7 या इससे नीचे ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं तो गूगल क्रोम इसमें नहीं चलेगा. जल्द ही क्रोम के पुराने वर्जन के लिए अपना सपोर्ट खत्म कर रहा है. गूगल इस साल अपने Chrome 110 को 7 फरवरी, 2023 को रिलीज करने के लिए तैयार है.
क्रोम 109 दो पुराने Microsoft ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज 7 और विंडोज 8.1 को सपोर्ट करने वाले क्रोम का अंतिम वर्जन है. आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका डिवाइस विंडोज 10 या बाद के वर्जन पर चल रहा है. अभी तक यूजर्स को विंडोज़ 7 में क्रोम चलाने में दिक्कत नहीं आ रही थी लेकिन अब आने लगी है. आइये जानते हैं कैसे ये समस्या हल होगी.
Google Chrome को कैसे चलाया जा सकता है
अगर आप गूगल क्रोम चलाना चाहते हैं तो आपको विंडोज 10 या इसके ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम अपने सिस्टम में डालना होगा. यूजर्स विंडोज 7 और विंडोज 8.1 में क्रोम के पुराने वर्जन का उपयोग करने में सक्षम होंगे, लेकिन इसमें सुरक्षा सुधारों सहित कोई भी नया अपडेट नहीं मिलेगा. क्रॉस-प्लेटफॉर्म वेब ब्राउजर क्रोम का उपयोग जारी रखने के लिए यूजर्स को अपने सिस्टम को विंडोज 10 या 11 OS के साथ अपग्रेड करना होगा.

यूजर्स को नए विंडोज़ में अपग्रेड करने की सलाह दी जाती है क्योंकि OS के लिए सुरक्षा अपडेट जरूरी है. भविष्य में क्रोम रिलीज हासिल करना जारी रखने के लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका डिवाइस विंडोज 10 या बाद के वर्जन पर चल रहा है.
इसे भी पढ़ें: अब आपके हाथ में रहेगा आपका अपना सेल्फ-केयर एडवाइजर! CES इवेंट में Citizen CZ Smartwatch से उठा पर्दा, जानें फीचर्स
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट