Google Contacts: गूगल ने Gmail में इलस्ट्रेशन टूल किया लांच, अब यूजर्स बना पाएंगे कस्टम प्रोफाइल, जानें तरीका

 
Google Contacts: गूगल ने Gmail में इलस्ट्रेशन टूल किया लांच, अब यूजर्स बना पाएंगे कस्टम प्रोफाइल, जानें तरीका

Google Contacts: यूजर्स मेल करने के लिए या डेटा ऑनलाइन भेजने के लिए सबसे ज्यादा जीमेल का इस्तेमाल करते हैं. आजकल लोगों की ज़िन्दगी में गूगल और जीमेल ने खास जगह ले रखी है. हर जगह जीमेल से ही काम हो रहा है. ऐसे में गूगल ने अपने तमाम यूजर्स के लिए एक खास फीचर लांच किया है.

गूगल ने Google Contacts के लिए इलस्ट्रेशन टूल पेश किया है. गूगल अपने यूजर्स के अनुभव को बढ़ाने के लिए नए-नए बदलाव करता रहता है. इस बार भी कंपनी कुछ ऐसा ही करने की योजना बना रही है. आईये जानते हैं गूगल के इस नए फीचर के बारे में.

Google Contacts का नया फीचर्स कैसे करता है काम

गूगल ने एंड्रॉइड पर 'गूगल कॉन्टैक्ट्स' के लिए अपना इलस्ट्रेशन टूल शुरू किया है, जो यूजर्स को एक कस्टम प्रोफाइल पिक्चर बनाने की अनुमति देता है. गूगल कॉन्टेक्ट में नया 'गूगल इलस्ट्रेशन' टूल किसी भी कांटेक्ट को एडिट कर सकते हैं. ये एडिट की सुविधा 'फोटो', 'Google फ़ोटो' और 'डिवाइस फ़ोटो' के बगल में पहले टैब के रूप में दिखाई देता है.

WhatsApp Group Join Now
Google Contacts: गूगल ने Gmail में इलस्ट्रेशन टूल किया लांच, अब यूजर्स बना पाएंगे कस्टम प्रोफाइल, जानें तरीका
Credit - Pixabay

इस फीचर की मदद से आप फोटो को क्रॉप भी कर सकते हैं और अपने हिसाब से इसे सेट कर सकते हैं. गूगल कांटेक्ट को फोटो में बदलना भी इससे आसान हो जाएगा. गूगल एक सर्च इंजन है और जीमेल कोई भी सन्देश भेजने के लिए एक प्लेटफॉर्म के रूप में काम करता है. अगर आप कंफ्यूज हो रहे हैं तो इस कन्फ्यूजन को तुरंत दूर करें.

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S20 FE: लूट मच गई! बम्पर ऑफर के साथ 49% डिस्काउंट में लीजिये 5G फोन, जानें फीचर्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story