{"vars":{"id": "109282:4689"}}

बैट्री चूसने वाली इन ऐप्स का Google ने किया खात्मा, कहीं आप भी तो नहीं थे इसके शिकार, देखें लिस्ट

 

Google ने हालही में कुछ ऐसी ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है जो स्मार्टफोन की बैट्री ज्यादा खाती थी. ऐसी 16 ऐप्स हैं जिन्हें गूगल ने रिमूव किया है. इन ऐप्स का पता एक सिक्योरिटी फर्म McAfee ने लगाया है. इन सभी ऐप्स को यूटिलिटी एप्लिकेशन के रूप में लिस्ट किया है.

ये 16 ऐप्स स्मार्टफोन और टैबलेट की बैट्री तेजी से ख़त्म कर देती थी. एक सिक्‍योरिटी फर्म ने इन ऐप्‍स की पहचान की. ये ऐप्‍स बैकग्राउंड में वेब पेज को खोलकर रियल यूजर के रूप में विज्ञापनों पर क्लिक करके धोखाधड़ी कर रहे थे. सिक्‍योरिटी फर्म के अनुसार, प्ले स्टोर से हटाए जाने से पहले इन ऐप्स में कुल 20 मिलियन यानी 2 करोड़ इंस्टॉलेशन थे.

Google द्वारा हटाई गई कौन सी हैं वो 16 ऐप्स?

गूगल ने Play Store से 16 ऐप्स को हटा दिया है.ये सभी ऐप्‍स को य‍ूटिलिटी एप्लिकेशन के रूप में लिस्‍ट किया गया था. ये ऐप फोन का टॉर्च ऑन करना, करेंसी कन्‍वर्टर, क्यूआर कोड स्कैन करना, कैलकुलेटर जैसे नॉर्मल कामों के लिए इस्‍तेमाल किए जा रहे थे. हटाए गए ऐप्‍स की लिस्‍ट में बुसानबस (BusanBus), जॉयकोड (Joycode), करेंसी कन्वर्टर (Currency Converter), हाई-स्पीड कैमरा (High-Speed Camera), स्मार्ट टास्क मैनेजर (Smart Task Manager), फ्लैशलाइट+ (Flashlight+), के-डिक्शनरी (K-Dictionary), क्विक नोट (Quick Note), एजडिका (EzDica), इंस्टाग्राम प्रोफाइल डाउनलोडर (Instagram Profile Downloader) और ईजी नोट्स (Ez Notes) शामिल हैं.

सिक्योरिटी फर्म McAfee ने पाया कि एक बार ओपन किए जाने के बाद ये ऐप्‍स कोड डाउनलोड कर लेते हैं, जो यूजर्स को अलर्ट किए बिना, लिंक और विज्ञापनों पर क्लिक किए बिना वेब पेज खोलने के लिए नोटिफ‍िकेशन हासिल करते हैं. यह विज्ञापन धोखाधड़ी का ही एक रूप है. सिक्योरिटी फर्म ने पाया कि इन ऐप्‍स में "com.liveposting" और "com.click.cas" नामक एडवेयर कोड थे। ये कोड ऐप्‍स को लिंक और विज्ञापनों पर क्लिक करने की इजाजत देते थे.

इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea 5G: यूजर्स कर रहे बेसब्री से इंतजार, दिवाली में क्या मिलेगी खुशखबरी? जानें कंपनी का प्लान