Google Gemini: ChatGPT को टक्कर देने आ रहा गूगल का जेमिनी, जानें डिटेल्स

 
Google Gemini: ChatGPT को टक्कर देने आ रहा गूगल का जेमिनी, जानें डिटेल्स

Google Gemini: टेक्नोलॉजी आज कई कदम आगे बढ़ चुकी है. ऐसे में गूगल ने भी फ्यूचर प्लानिंग कर ली है. गूगल ने अपने फ्यूचर प्लान को टीज किया है. जेमिनी कंपनी के फ्यूचर प्लान्स का बेस होगा. इवेंट में गूगल ने बताया कि किस तरह से AI आने वाले दिनों में यूजर्स के इंटरनेट यूज के तरीकों को पूरी तरह से बदल कर रख देगा. कंपनी ने इससे आगे की भी प्लानिंग कर ली है. गूगल का AI वर्ल्ड का फ्यूचर प्लेटफॉर्म जेमिनी होगा. ऐनुअल इवेंट में कंपनी ने BARD को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है. इस AI चैटबॉट का इंतजार लोगों को लंबे वक्त से था.

अल्फाबेट CEO सुंदर पिचाई ने इवेंट की शुरुआत ही AI से की. इवेंट में गूगल ने बताया कि किस तरह से AI आने वाले दिनों में यूजर्स के इंटरनेट यूज के तरीकों को पूरी तरह से बदल कर रख देगा. BARD गूगल के लैग्वेंट मॉड्यूल PaLM 2 पर बेस्ड है, जबकि जेमिनी इससे आगे की कहानी लिखेगा. इसमें यूजर्स को मल्टीमॉडल कैपेबिलिटीज मिलेंगी.

WhatsApp Group Join Now

Google Gemini के क्या हैं फायदा

गूगल फिलहाल जेमिनी पर काम कर रहा हैं. अगला मॉडल ग्राउंड से मल्टीमॉडल तक होगा, जो API इंटीग्रेशन और टूल्स में बहुत प्रभावी होगा. Gemini का इस्तेमाल बेहतर और बड़े स्तर पर किया जा सकेगा. कुछ ऐसा ही Bing का भी हाल है. Bing में आपको ईमेज क्रिएट के लिए एक अलग लिंक मिलता है, लेकिन चैट के ऑप्शन में आपको ये फीचर नहीं मिलेगा. ऐसे में अगर Gemini इन दोनों फीचर्स को एक साथ लाता है, जो ये दूसरों से आगे निकल जाएगा.

ये मल्टीमॉडल कैपेबिलिटी के साथ आएगा, तो इस पर कई काम किए जा सकेंगे. इसका मतलब है कि ये टेक्स्ट, कोड और ईमेज जनरेट और रीड दोनों कर सकेगा. ChatGPT सिर्फ टेक्स्ट मॉडल है. इसकी मदद से आप ना तो तस्वीर क्रिएट कर सकते हैं ना ही ये तस्वीरों को समझ पाएगा.

इसे भी पढ़ें: Pixel 7a phone: गूगल ने बहुत सस्ते में लॉन्च किया नया पिक्सल 7a स्मार्टफोन, जानें कीमत

Tags

Share this story