Google Pay Feature: अब दुकान के लेन-देन का हिसाब होगा चुटकियों में, कंपनी ने दिया ट्रांजैक्शन सर्च फीचर, जानें खासियत

 
Google Pay Feature: अब दुकान के लेन-देन का हिसाब होगा चुटकियों में, कंपनी ने दिया ट्रांजैक्शन सर्च फीचर, जानें खासियत

Google Pay Feature: बिजनेस में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को आसान बनाने के लिए गूगल पे ने अहम भूमिका निभाई है. अब चुटकियों में लेन-देन हो जाता है. हर लेन-देन का हिसाब रखना भी जरुरी है. ऐसे में गूगल ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर निकाला है. इसमें आप अपने पुराने ट्रांजेक्शन आसानी से देख पाएंगे.

एक कार्यक्रम के दौरान Google और Alphabet सीईओ सुंदर पिचाई ने कई बड़े ऐलान किये. गूगल की तरफ से एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Digilocker ऐप में अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट और फाइल को सेव करने का ऑप्शन दिया जाएगा. गूगल की तरफ से नया गूगल पे फीचर पेश किया गया है, जिसे गूगल पे ट्रांजेक्शन फीचर नाम दिया गया है. आइये जानते हैं क्या है इस नए फीचर की खासियत.

WhatsApp Group Join Now
Google Pay Feature: अब दुकान के लेन-देन का हिसाब होगा चुटकियों में, कंपनी ने दिया ट्रांजैक्शन सर्च फीचर, जानें खासियत
Google Pay

Google Pay Feature की क्या है खासियत

गूगल की तरफ से Digilocker को यूनिक लॉक स्क्रीन एक्सेस दिया गया है. गूगल एंडवांस्ड AI मॉडल का इस्तेमाल करेगा, जो ऐप सिक्योरिटी को इंप्रूव करेगा. गूगल ने कहा कि डॉक्यूमेंट को गूगल ऐप पर स्टोर किया जा सकेगा. गूगल ने नेशनल नेशनल ई-गवर्नेस डिविजन (NeGD) के साथ साझेदारी की है. गूगल यूजर्स सीधे डिजिटल वेरिफाई कर पाएंगे. यूजर्स कहीं से भी गूगल फाइल को एक्सेस कर पाएंगे.

गूगल का यह नया फीचर यूजर्स को अपने लेन-देन ट्रैक करने की सुविधा देगा. गूगल का नया फीचर लेन-देन को ज्यादा सिक्योर बनाएगा. इसमें यूजर्स को संदिग्ध लेन-देन पर अलर्ट करेगा. यह फीचर यूजर्स को किए गए लेनदेन की शिकायत अपनी लोकल भाषा में बोलकर करने की इजाजत देगा.

इसे भी पढ़ें: WhatsApp New Feature: गलती से मैसेज हो गया डिलीट! अब कैसे उसे वापस पाएं? जानें तरीका

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story