Google Penalty: एक गलती की वजह से गूगल पर लगा करोड़ों का जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला

 
Google Penalty: एक गलती की वजह से गूगल पर लगा करोड़ों का जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला

Google Penalty: अमेरिकी कंपनी गूगल पर करीब 1,338 करोड़ रुपये का जुर्माना भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने लगाया है. एंड्रॉयड मोबाइल उपकरण क्षेत्र में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग को लेकर गूगल पर यह कार्रवाई हुई है.

CCI ने गूगल को अनुचित कारोबारी गतिविधियां बंद करने का निर्देश दिया है. साथ ही, कामकाज के तरीकों में बदलाव करने को भी कहा है. सीसीआई इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकॉउंट पर पोस्ट करके जानकारी दी. पोस्ट में लिखा कि एंड्रायड मोबाइल डिवाइस ईकोसिस्‍टम में कई बाजारों में स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए गूगल पर जुर्माना लगाया गया है.

https://twitter.com/CCI_India/status/1583101263994327043?s=20&t=xUR618q_YfByXo_UUjpTUA

Google Penalty के पीछे क्या है असली वजह?

फोन पर एप चलाने के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) की जरूरत पड़ती है. गूगल एंड्रायड OS का संचालन व प्रबंधन करता है. गूगल के OS और एप का इस्तेमाल OEMs यानी ऑरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर अपने मोबाइल डिवाइस के लिए करते हैं.

Google Penalty: एक गलती की वजह से गूगल पर लगा करोड़ों का जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला

गूगल ने अपनी मजबूत स्थिति व दबदबे से इन समझौतों का उल्लंघन किया. आयोग ने कहा, अमेरिकी कंपनी ने ऑनलाइन जनरल सर्च मार्केट में दबदबा बनाए रखने के लिए एंड्रॉयड OS के एप स्टोर बाजार में अपनी प्रमुख स्थिति का लाभ उठाया है. यह प्रतिस्पर्धा कानून का उल्लंघन है.

WhatsApp Group Join Now

गूगल की प्री-इंस्टॉल एप बन रही मुसीबत!

सीसीआई ने कहा कि MADA ने आश्वासन दिया है कि सर्च एप, विजेट और क्रोम ब्राउजर एंड्रॉइड डिवाइस पर पहले से इंस्टॉल हैं. इसमें अन-इंस्टॉल का विकल्प नहीं है. इस वजह से अन्य कंपनियों और यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: Jio TV में अब इतने चैनल्स को मुफ्त देख सकते हैं आप, TV चलाने की नहीं होगी जरूरत, जानें

Tags

Share this story