- विज्ञापन -
Home टेक Google Pixel 7: छप्पर फाड़ ऑफर में खरीदें गूगल का ये बेहतरीन...

Google Pixel 7: छप्पर फाड़ ऑफर में खरीदें गूगल का ये बेहतरीन फोन! फ्लिपकार्ट पर मिल रही छूट, जानें डील

google pixel 7
google pixel 7
- विज्ञापन -

Google Pixel 7: अगर आप कुछ हटके स्मार्टफोन इस्तेमाल करना चाहते हैं तो गूगल का ये फोन काफी अलग है. ऐपल और एंड्रॉइड फोन से ये हटके है. कंपनी ने फोन को Snow, Obsidian और Lemongrass कलर ऑप्शन में पेश किया है.

फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 48MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है. इसका कैमरा आपको हाई डेफिनेशन फोटो देगा. यह फोन आपको 5G सपोर्ट के साथ मिलता है. आइये जानते हैं इसमें क्या ऑफर चल रहा है.

Google Pixel 7 पर क्या है ऑफर

- विज्ञापन -

इस वक्त Flipkart से 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यह दाम फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज का है. HDFC बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 23,000 रुपये तक की भी छूट मिल रही है. इन सभी ऑफर्स के बाद आप इसे 31,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

google pixel 7

इस 5G फोन के क्या हैं फीचर्स

इसमें 4,355mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. यह फोन 5जी, 4जी एलटीई, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP68 रेटिंग के साथ आते हैं. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10.8MP का कैमरा दिया जा सकता है. स्मार्टफोन में 6.3 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Compaq 32 inch TV: जबरदस्त ऑफर के साथ बहुत सस्ते में मिल रही स्मार्ट टीवी, जानें क्या है डील

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

- विज्ञापन -