Google Pixel 7a: भारत में 11 मई को लॉन्च होगा ये फोन, लॉन्च से पहले लीक हुई स्मार्टफोन के फीचर्स, जानिए खूबी

 
Google Pixel 7a: भारत में 11 मई को लॉन्च होगा ये फोन, लॉन्च से पहले लीक हुई स्मार्टफोन के फीचर्स, जानिए खूबी

Google Pixel 7a: गूगल जल्द ही भारतीय बाजार में एक बेहतरीन मोबाइल लेकर आ रहा है. गूगल पिक्सल 7a की लॉन्चिंग ग्लोबली 10 मई को Google I/O 2023 इवेंट में होने वाली है, जबकि भारतीय बाजार में गूगल Pixel 7a को 11 मई को पेश किया जाएगा. भारत में गूगल Pixel 7a की बिक्री फ्लिपकार्ट से होने वाली है. लॉन्च होने से पहले इसकी कीमत लीक हो गई है. फोन के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस भी है. सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. फोन में 6.1 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा.

फोन में डुअल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है. लीक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल Pixel 7a की डिजाइन Pixel 7 और Pixel 7 Pro जैसी ही है. फोन के साथ बॉक्स में सिम टूल, क्विक स्विच एडाप्टर और USB-C केबल मिलेगा.

Google Pixel 7a की क्या है कीमत

लॉन्चिंग से पहले अब गूगल Pixel 7a का रिटेल बॉक्स सामने आया है. इसके अलावा फोन की कीमत के बारे में भी जानकारी हासिल हुई है. गूगल Pixel 7a की कीमत Pixel 6a के मुकाबले अधिक होगी. रिपोर्ट के मुताबिक Pixel 7a की कीमत 749 सिंगापुर करेंसी यानी करीब 46,000 रुपये है. गूगल Pixel 7a को 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया जाएगा. गूगल Pixel 7a को तीन कलर चारकोल, ब्लू और स्नो में पेश किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

सिंगापुर एक रिटेलर ने गूगल Pixel 7a के रिटेल बॉक्स को शेयर किया है. गूगल Pixel 7a का रिटेल बॉक्स सामने आया है. इसके अलावा फोन की कीमत के बारे में भी जानकारी हासिल हुई है. गूगल Pixel 7a की कीमत Pixel 6a के मुकाबले अधिक होगी. सिंगापुर एक रिटेलर ने Google Pixel 7a के रिटेल बॉक्स को शेयर किया है. गूगल के अपकमिंग फोन गूगल Pixel 7a की कीमत लॉन्चिंग से पहले लीक हो गई है.

इसे भी पढ़ें: OnePlus Foldable Phone: वनप्लस बहुत जल्द लेकर आ रहा फोल्डेबल फोन, Samsung और Oppo को मिलेगी टक्कर, जानिए डिटेल्स

Tags

Share this story