Google Pixel 7a स्मार्टफोन के फीचर्स हुए लीक, बहुत जल्द गूगल पेश करेगी अपना नया पिक्सल सीरीज फोन, जानें डिटेल्स

 
Google Pixel 7a स्मार्टफोन के फीचर्स हुए लीक, बहुत जल्द गूगल पेश करेगी अपना नया पिक्सल सीरीज फोन, जानें डिटेल्स

Google Pixel 7a: गूगल के स्मार्टफोन अपने फीचर्स के लिए फेमस है. इस बार कंपनी ने फेस अनलॉक फीचर में कुछ नया इनबिल्ट किया है. लीक हुई जानकारी से पता चला है कि गूगल जल्द ही अपना बेहतरीन फोन पेश करेगा. गूगल के अपकमिंग फोन में पिक्सल 7ए और पिक्सल फोल्ड के नाम शामिल है. पिक्सल 7a, पिक्सल 6a को सफल बनाने और पिछले साल लॉन्च हुई Pixel 7 सीरीज का विस्तार करने की उम्मीद से पेश किया जाएगा. एक नए लीक से ये भी पता चलता है कि फोन अपने गूगल पिक्सल 7 सीरीज पर एक अतिरिक्त सुरक्षा सुविधा पेश करेगा.

गूगल पिक्सल 7 और गूगल पिक्सल 7 प्रो डिवाइस में फेस अनलॉक फीचर भी है. रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल पिक्सल 7a में वही G2 Tensor चिपसेट होने की उम्मीद है जिसे 7-सीरीज में इस्तेमाल किया गया था. गूगल पिक्सल 7a में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर के साथ आने की उम्मीद है.

WhatsApp Group Join Now

Google Pixel 7a की क्या होगी कीमत

गूगल पिक्सल 7a की यूएस में कीमत $499 (लगभग 40,900 रुपये) होने की भी संभावना है, जो कि पिछले साल शुरू हुए अपने पूर्ववर्ती गूगल पिक्सल 6a की तुलना में $50 (लगभग 4,100 रुपये) अधिक है. पिक्सल 7a को चारकोल, स्नो, हल्का नीला और कोरल रंग ऑप्शन में पेश किया जा सकता है.

स्मार्टफोन के क्या हैं फीचर्स

गूगल पिक्सल 7a G2 Tensor चिप होने की उम्मीद है, जिसे कथित तौर पर 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा. फोन के एंड्रॉइड 13 ओएस आउट-ऑफ-द-बॉक्स बूट होने की संभावना है.

कब लांच हो सकता है ये फोन

Google I/O इवेंट के दौरान 10 मई को गूगल पिक्सल 7a को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इसके बाद फोन को बिक्री के लिए भी उपलब्ध कर दिया जाएगा. फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. इसमें 64MP के सोनी IMX787 प्राइमरी सेंसर और 12MP के अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ आने की भी संभावना है. फोन में बैटरी 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ होने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें: Lava Agni 2: लॉन्च से पहले लीक हुआ जबरदस्त फीचर वाले इस फोन का नया नाम, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story