{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Google Pixel 8 Pro: लॉन्च से पहले लीक हो गए गूगल के इस स्मार्टफोन के फीचर्स, जानिए खूबी

 

Google Pixel 8 Pro: गूगल के स्मार्टफोन पसंद करने वाले फैंस के लिए एक नया स्मार्टफोन पेश होने वाला है. इस स्मार्टफोन के फीचर्स लांच होने से पहले ही लीक हो गए हैं. नए लीक की मानें तो गूगल पिक्सल 8 सीरीज का फस्ट लुक सामने आया है, जिससे फोन के डिस्प्ले की जानकारी हुई है. आगामी गूगल पिक्सल 8 सीरीज लॉन्च से पहले ही खबरों में बन गया है. इस फोन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. गूगल का कहना है कि नए पिक्सल स्मार्टफोन साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किए जाएंगे. अब लॉन्च से करीब दो महीने पहले गूगल के इन स्मार्टफोन्स का फर्स्ट लुक लीक हो गया है.

गूगल की डेवलपर कॉन्फ्रेंस में Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन पेश किए जा सकते हैं. नए पिक्सल स्मार्टफोन से 10 मई को होने वाली गूगल की सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2023 में पर्दा उठाया जा सकता है. आगामी गूगल पिक्सल 8 सीरीज लॉन्च से पहले ही खबरों में बन गया है.

Google Pixel 8 Pro की कौन सी जानकारी हुई लीक

फोन फ्लैट पैनल के साथ आता है. Pixel 8 सीरीज के स्मार्टफोन में Google Tensor G3 चिपसेट का खुलासा हो गया है. इसका डाइमेंशन 162 × 76.5 × 8.7mm है. पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसके पंच-होल में सेल्फी कैमरा है. फ्लैगशिप Pixel 8 Pro स्मार्टफोन में एचडीआर तकनीक दी जा सकती है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा.

लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक, फोन नए सिरे से डिजाइन की गई बॉडी के साथ गोल किनारों के साथ आएगा, जो पिछले पिक्सल फोन में दिए गए बॉक्सी शेप से अलग है. इस बार तीनों कैमरा लेंस बैक पैनल पर सिंगल ओवल एरिया में इंटीग्रेटेड हैं और फ्लैश के नीचे एक नया सेंसर है. इसमें पंच-होल डिजाइन मिलेगा. पिक्सल 8 में पिक्सल 7 की तरह ही डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत