Google Pixel 8 Pro: 64 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरे के साथ तहलका मचाएगा गूगल का नया स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

आगामी गूगल के स्मार्टफोन में 6.7-इंच LTPO OLED उपलब्ध कराया जाएगा. ये डिस्प्ले QHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट देने में सक्षम होगा.
  
Google Pixel 8 Pro

Google Pixel 8 Pro: Google अब जल्द ही अपना नेक्सट जेनरेशन स्मार्टफोन Google Pixel 8 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस नए स्मार्टफोन में कंपनी कई सारी खूबियां प्रदान करा सकती हैं. इतना ही नहीं इसमें आपको 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी देखने को मिल जाएगा. इसके अलावा इसमें आपको लाजवाब फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. जानकारी के मुताबिक कंपनी इसमें 48MP का टेलीफ़ोटो मॉड्यूल भी पेश कर सकती है. वहीं इसमें कैमरे एलईडी फ्लैश और इन्फ्रारेड टेम्प्रेचर सेंसर भी दिया जाएगा.

Google Pixel 8 Pro Specifications

आपको बता दें कि आगामी गूगल के स्मार्टफोन में 6.7-इंच LTPO OLED उपलब्ध कराया जाएगा. ये डिस्प्ले QHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट देने में सक्षम होगा. इसके अलावा ये फोन Tensor G3 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. वहीं इसमें 12GB रैम और 128 के साथ 256GB स्टोरेज भी उपलब्ध कराया जाएगा. Pixel 8 Pro में 4,950 एमएएच की दमदार बैटरी दी जाएगी जो 25 वॉट के चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. इसके साथ ही ये फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.

Google Pixel 8 Pro Price

गूगल की ओर से इस आगामी स्मार्टफोन पिक्सल 8 प्रो की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया गया है. लेकिन रिपोर्ट्स कि मानें तो गूगल इसे करीब 60 से 65 हजार रुपए तक की शुरूआती कीमत में मार्केट में उतार सकती है. वहीं इसके अक्टूबर 2023 तक मार्केट में दस्तक देने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा जानकारी के मुताबिक Pixel 8 Pro में कैमरों के लिए AI फीचर्स और असिस्टेंट वॉयस रिप्लाई फीचर भी देखने को मिल सकता है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया धांसू फोन खरीदना चाहते हैं तो गूगल का आने वाला ये नया फोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

 

यह भी पढ़ेंiQOO Z7 Pro 5G 64 मेगापिक्सल और 4600mAh बैटरी के साथ बेहद धांसू है ये नया स्मार्टफोन, जानें कितनी है कीमत

 

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी