Google Revenue: सबकुछ फ्री फिर भी गूगल की कमाई अरबों डॉलर में, जानें कैसे हो रही इनकम

 
Google Revenue: सबकुछ फ्री फिर भी गूगल की कमाई अरबों डॉलर में, जानें कैसे हो रही इनकम

Google Revenue: घूमने के लिए देखना हो तो गूगल मैप फ्री में है. कुछ भी सर्च करना हो तो फ्री में है गूगल सर्च इंजन. आखिर सबकुछ फ्री देने के बाद भी गूगल का रेवेन्यू इतना ज्यादा कैसे है. बिजनेस मॉडल थोड़ा डिफर है लेकिन काफी इंटरेस्टिंग है.

एक आम व्यक्ति के लिए गूगल की ज्यादातर सेवाएं फ्री में उपलब्ध हैं, लेकिन फिर भी गूगल की आय 200 बिलियन डॉलर से अधिक है. गूगल एक सर्च इंजन है, जो इसे बाकी अन्य वेबसाइट से काफी अलग बनाता है. आइये जानते हैं.

Google Revenue: सबकुछ फ्री फिर भी गूगल की कमाई अरबों डॉलर में, जानें कैसे हो रही इनकम
credit - pixabay

Google Revenue में कैसे होती है कमाई

गूगल क्लाउड भी कंपनी की आय का एक जरिया है. इसमें कंपनी यूजर्स को क्लाउड स्टोरेज जैसी सुविधा उपलब्ध कराती है. एक निश्चित सीमा में गूगल यूजर्स को फ्री क्लाउड स्टोरेज देता है, जिसके बाद पैसे लिए जाते हैं. दुनिया का हर एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर अपने फोन पर ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्लेस्टोर का इस्तेमाल करता है. इस पर अपना ऐप अपलोड करने के लिए कंपनियों से मासिक और वार्षिक फीस ली जाती है.

WhatsApp Group Join Now

स्मार्टफोन भी गूगल लांच करता है जिससे आय बनती है. कंपनी ने फ्लैगशिप फोन गूगल पिक्सल, स्मार्टवॉच और वॉइस कमांड प्रोडक्ट के क्षेत्र में कदम रखा है. इससे भी कंपनी आय अर्जित करती है.

इसे भी पढ़ें: Fire Boltt Rocket: डिस्काउंट ऑफर के साथ आई सिल्वर ग्रे कलर की ब्लूटूथ कालिंग वाली स्मार्टवॉच, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story