Google Smartphone: गूगल पिक्सल 8 सीरीज का फस्ट लुक आया सामने, जानें डिटेल्स

 
Google Smartphone: गूगल पिक्सल 8 सीरीज का फस्ट लुक आया सामने, जानें डिटेल्स

Google Smartphone: आगामी गूगल पिक्सल 8 सीरीज लॉन्च से पहले ही खबरों में बन गया है. इस फोन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. गूगल का कहना है कि नए पिक्सल स्मार्टफोन साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किए जाएंगे. अब लॉन्च से करीब दो महीने पहले गूगल के इन स्मार्टफोन्स का फर्स्ट लुक लीक हो गया है. गूगल के स्मार्टफोन पसंद करने वाले फैंस के लिए एक नया स्मार्टफोन पेश होने वाला है. इस स्मार्टफोन के फीचर्स लांच होने से पहले ही लीक हो गए हैं. नए लीक की मानें तो गूगल पिक्सल 8 सीरीज का फस्ट लुक सामने आया है, जिससे फोन के डिस्प्ले की जानकारी हुई है.

नए पिक्सल स्मार्टफोन से 10 मई को होने वाली गूगल की सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2023 में पर्दा उठाया जा सकता है. आगामी गूगल पिक्सल 8 सीरीज लॉन्च से पहले ही खबरों में बन गया है. गूगल की डेवलपर कॉन्फ्रेंस में Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन पेश किए जा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Google Smartphone का कैसा है फर्स्ट लुक

इस बार तीनों कैमरा लेंस बैक पैनल पर सिंगल ओवल एरिया में इंटीग्रेटेड हैं और फ्लैश के नीचे एक नया सेंसर है. इसमें पंच-होल डिजाइन मिलेगा. पिक्सल 8 में पिक्सल 7 की तरह ही डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक, फोन नए सिरे से डिजाइन की गई बॉडी के साथ गोल किनारों के साथ आएगा, जो पिछले पिक्सल फोन में दिए गए बॉक्सी शेप से अलग है.

पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसके पंच-होल में सेल्फी कैमरा है. फ्लैगशिप Pixel 8 Pro स्मार्टफोन में एचडीआर तकनीक दी जा सकती है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. फोन फ्लैट पैनल के साथ आता है. Pixel 8 सीरीज के स्मार्टफोन में Google Tensor G3 चिपसेट का खुलासा हो गया है. इसका डाइमेंशन 162 × 76.5 × 8.7mm है.

इसे भी पढ़ें: Vi Prepaid Plan: बिंज ऑल नाइट के बेनिफिट के साथ आ गया सस्ता रिचार्ज प्लान, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story