{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Google Update: इस तारीख के बाद इन लैपटॉप्स और कंप्यूटर्स में नहीं चलेगा गूगल, पढ़ें पूरी खबर

 

Google Update: गूगल आज हर किसी के लिए इतना जरूरी बन गया है कि कोई भी छोटी से बड़ी जानकारी चाहिए तो तुरंत व्यक्ति गूगल की शरण में पहुंचता है. और तुरंत गूगल (Google) उसका जबाव दे देता है. गूगल का इस्तेमाल स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स से लेकर लैपटॉप और कंप्यूटर्स पर होता है. लेकिन आज हम आपको ऐसी जानकारी देने वाले हैं जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है.

आपको बता दें कुछ डिवाइस पर कुछ दिनों बाद गूगल क्रोम (Google Chrome) इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

इन डिवाइस पर बंद Google

बता दें कि गूगल ने एक सपोर्ट फोरम में घोषणा की गई है. कि गूगल क्रोम विंडोज के कुछ खास सीरीज पर काम नहीं करेगा और इसलिए लोगों को एक नय सिस्टम भी खरीदना पड़ सकता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जनवरी, 2023 से माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 7 ईएसयू (Microsoft Windows 7 ESU) और विंडोज 8.1 (Windows 8.1) पर गूगल क्रोम का सपोर्ट (Google Chrome Support) हटा लिया जाएगा.

Google ने ये भी कहा है कि क्रोम के पुराने वर्जन्स तो इन डिवाइसेज पर काम करेंगे लेकिन क्रोम के लिए इन डिवाइसेज पर अपडेट्स नहीं आएंगे. लेकिन ये तब होगा जब 7 फरवरी, 2023 के आस-पास Google Chrome v110 रिलीज कर दिया जाएगा.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Google पर भूलकर भी ना सर्च करें कभी ये चीजें, नहीं तो जेल की खानी पड़ सकती है हवा, जानें