Google Voice: अक्सर आपके पास ऐसी कॉल्स आ जाती हैं जो आपके मतलब की नहीं हैं. कुछ कॉल्स फ्रॉड के उद्देश्य से आती हैं. इन्हें पहचानने के लिए लोग अलग-अलग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. अभी तक ये सेवा ट्रूकॉलर देता था कि कोई भी स्पैम कॉल आने से पहले शो होता है कि ये स्पैम कॉल है.
आपको बता दें कि नए साल में गूगल ये सर्विस शुरू करने वाला है. इस सर्विस में अगर कोई नंबर स्पैम कॉल होगी तो तुरंत शो कर देगा. गूगल जल्द ही एक ऐसी सर्विस पेश करने जा रही है जिसमें यूजर्स को स्पैम कॉल्स का अलर्ट दिया जाएगा. इसके बाद शायद ट्रूकॉलर की जरूरत ही खत्म हो जाएगी.
Google Voice की ये सर्विस कैसे काम करेगी
गूगल जल्द ही स्पैम कॉल्स को लेकर एक बड़ा फैसला करने जा रहा है. कंपनी इस तरह की कॉल्स के लिए यूजर्स को Google Voice के जरिए चेतावानी देगी. इसमें कंपनी की मदद आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिस्टम द्वारा की जाएगी. जब भी आपके पास कोई Spam Call आएगी तो आपको आपके फोन की स्क्रीन पर उसकी चेतावनी दिखा दी जाएगी. ऐसे में आप पहले से ही सावधानी बरत पाएंगे.

इस तरह से कॉल्स से बचने के लिए आपको पहले से ही अलर्ट मिल जाएगा और आप उन्हें अवॉइड कर पाएंगे. इस नई सुविधा के जरिए यूजर्स को रेड सिग्नल या फिर वॉयस के जरिए सुनाई देगा कि उनके पास स्पैम कॉल आ रही है. यूजर्स को कॉल्स उठाने से पहले ही बता देता है कि कॉल कहां से आ रही है.
इसे भी पढ़ें: SR Portable Generator: छोटू जनरेटर से चलेंगे घर के पंखे, टीवी और लाइट! अब बिजली की नो टेंशन, जानें कीमत
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट