Google का बड़ा एलान, अब Duo और Meet मर्ज होकर बनेगा सिंगल ऐप, देखें डिटेल

 
Google का बड़ा एलान, अब Duo और Meet मर्ज होकर बनेगा सिंगल ऐप, देखें डिटेल

Merger of Duo and Meet : Google और Duo इन दोनों एप्स के मर्ज होने की बात जो साल 2020 से चल रही थी. उस पर मुहर लगाते हुए Google ने Duo ऐप को Google Meet में मर्ज करने की घोषणा कर दी है. कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से ये जानकारी दी है. आपको बता दें कि Google के इस फैसले से वीडियो कॉलिंग का अंदाज बदल जाएगा और मर्ज होने के बाद इस वीडियो कॉलिंग सर्विस को गूगल मीट के नाम से जाना जाएगा.

Google का बड़ा एलान, अब Duo और Meet मर्ज होकर बनेगा सिंगल ऐप, देखें डिटेल
Representative image

बता दें Google Meet का उपयोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और ज्यादा लोगों के साथ कनेक्ट होने के लिए किया जाता है. वहीं Google डुओ वन-ऑन-वन वीडियो कॉलिंग की सुविधा देता है. मर्ज होने के बाद यूजर्स को दोनों फीचर का मजा एक ही ऐप में मिलेगा. नए बदलाव के साथ डुओ ऐप के यूजर्स गूगल मीट के सारे फीचर का इस्तेमाल ले सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now

अब नाम हो जाएगा Google मीट

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वह Duo ऐप में Google मीट फीचर लाएगी, ताकि यूजर्स आसानी से एक ही समय में वीडियो मीटिंग शेड्यूल कर सकें. इसकी मदद से किसी शख्स या ग्रुप से तुरंत जुड़ने के लिए वीडियो कॉलिंग का इस्तेमाल किया सकेगा. मर्ज होने के बाद Google Duo ऐप का नाम बदलकर बाद में Google मीट कर दिया जाएगा. यूजर्स इसका इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें : अगर खो गया है आपका Android स्मार्टफोन ? Google का ये फीचर खोज देगा तुरंत

Tags

Share this story