10 यू ट्यूब चैनलों पर सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, 45 वीडियो को किया ब्लॉक, पढ़ें पूरी खबर

 
10 यू ट्यूब चैनलों पर सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, 45 वीडियो को किया ब्लॉक, पढ़ें पूरी खबर

Indian Government Action YouTub: भारत सरकार (Indian Government) ने फिर एक बार अपना चाबुक चलाते हुए 10 यूट्यूब (YouTub) चैनल के 45 वीडियो को बैन करने का आदेश दिया है.सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के अनुसार सरकार ने धार्मिक समुदायों के बीच नफरत फैलाने के इरादे से कंटेंट में छेड़छाड़ करने और फेक न्यूज़ दिखाने के कारण एक्शन किया है. जानकारी के मुताबिक जिन वीडियो को प्रतिबंधित किया गया है. उन्हें कुल मिलाकर 1.30 करोड़ बार देखा जा चुका है और उनमें दावा किया गया है कि सरकार ने कुछ समुदायों के धार्मिक अधिकार छीन लिए हैं.

सूचना प्रसारण मंत्री ने दिया ये बयान

अनुराग ठाकुर ने एक ट्वीट में कहा, "सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 10 यूट्यूब चैनलों को देश के खिलाफ जहर उगलने वाले, भ्रामक खबरों के माध्यम से मित्र देशों के साथ सम्बंधों को ख़राब करने का प्रयास करने के लिए प्रतिबंध लगा कर उन्हें सस्पेंड कर दिया है. राष्ट्रहित में ये पहले भी किया है, आगे भी करेंगे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ianuragthakur/status/1574365658048974848?s=20&t=RHNVvcUOhwVauAievWpxHA

आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रतिबंधित सामग्री में धार्मिक समुदायों के बीच नफरत फैलाने की मंशा से प्रसारित फर्जी खबरें और छेड़छाड़ किए गए वीडियो शामिल हैं. इसमें कहा गया है, ‘‘मंत्रालय द्वारा बैन किए गए कुछ वीडियो का इस्तेमाल अग्निपथ योजना, भारतीय सशस्त्र बलों, भारत का राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र, कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर गलत सूचनाएं प्रसारित करने के लिए किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें : Vodafone – Idea के सामने आया अब तक का सबसे बड़ा संकट, नेटवर्क हो सकता है बंद, पढ़ें पूरी खबर

Tags

Share this story