सरकार का नया फरमान! ये Water Heater 1 जनवरी 2023 से हो जाएंगे बेकार, नए लेने से पहले पढ़ें नोटिस

 
सरकार का नया फरमान! ये Water Heater 1 जनवरी 2023 से हो जाएंगे बेकार, नए लेने से पहले पढ़ें नोटिस

वाटर खरीदने जा रहे हैं तो जरा ठहर जाएं क्योंकि सरकार ने इसको लेकर एक नया फरमान जारी कर दिया है. ऊर्जा मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि अब आप एक स्टार रेटिंग वाले वाटर हीटर नहीं खरीद सकते हैं क्योंकि वह वैध नहीं माने जाएंगे. ये नया नियम 1 जनवरी 2023 से सभी के लिए लागू हो जाएगा. ऐसा सरकार ने इसलिए किया है वो ये वाटर हीटर काफी पुराने हो गए हैं, इसलिए इन्हें अपग्रेड होने की जरूरत है.

ऊर्जा मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सिंगल रेंटिग वाले वॉटर हीटर अब लोग न खरीदें. जिन इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर में स्टोरेज होता है वो वैध नहीं होंगे, जो वॉटर हीटर 6 लीटर से 200 लीटर की स्टोरेज के साथ आते हैं और जिनकी रेटिंग 1 स्टार है उन्हें बंद किया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now

1 रेटिंग वाले वाटर हीटर की क्षमता होती है कम

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस तरह की स्टोरेज जिन इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर में है उन्हें अपग्रेड होने की जरूरत है, क्योंकि इनकी एनर्जी परफॉर्मेंस लेवल काफी कम है. इसलिए अगर बाजार जाकर नया वाटर हीटर कम पैसे में मिल रहा है तो आप लालच में आकर एक रेटिंग वाला हीटर बिल्कुल भी न खरीदें क्योंकि इसकी क्षमता कम होती है.

ये भी पढ़ें: Whatsapp लाया नया फीचर! वीडियो कॉल करते-करते ही अब मजे में होगी चैटिंग, ऐसे करें फोन की सैटिंग

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story