Oppo के स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर, शुरू हुआ ई-स्टोर प्लैटफॉर्म

 
Oppo के स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर, शुरू हुआ ई-स्टोर प्लैटफॉर्म

ओप्पो (Oppo) ने सोमवार को कोरोना को ध्यान में रखते हुए अपना ई-स्टोर प्लैटफॉर्म लॉन्च किया है. ओप्पो के इस प्लैटफॉर्म के जरिए ग्राहक अपने घरों में सुरक्षित रहते हुए अपनी पसंद का कोई भी प्रॉडक्ट ऑनलाइन खरीद सकते हैं. ओप्पो ने ई-स्टोर प्लैटफॉर्म पर कई शानदार ऑफर और डील्स की घोषणा की है.

11 से 17 मई तक वैलिड

यह लिमिटेड पीरियड ऑफर्स 11 मई से 17 मई 2021 तक के लिए वैलिड हैं. ओप्पो (Oppo) का कहना है कि इस प्लैटफॉर्म के जरिए ग्राहक बजट, प्रीमियम स्मार्टफोन्स, IoT प्रॉडक्ट्स और वियरेबल्स समेत 80 से ज्यादा प्रॉडक्ट्स खरीद सकते हैं.

नो कोस्ट EMI

ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI (नो-कॉस्ट EMI एक्सक्लूसिव है और इसे अपग्रेड ऑफर के साथ जोड़ा नहीं जा सकता है) का फायदा मिल सके, इसके लिए ओप्पो ने HDFC, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, कोटक और बजाज फाइनेंस जैसे प्रमुख बैंक ऑपरेटर्स के साथ साझेदारी की है। इसके अलावा, HDFC, कोटक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड के डेबिट या क्रेडिट कार्ड्स के जरिए खरीदारी करने पर ग्राहकों को 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

1 रूपये वाली फ्लैश डील

कंपनी ने Oppo W31, Oppo W11 और ओप्पो बैंड स्टाइल जैसे वियरेबल आइटम्स पर 1 रुपये वाली फ्लैश डील पेश की है. यह डील लिमिटेड यूनिट्स के लिए है. इसके अलावा, ओप्पो A5 2020, ओप्पो A5s, ओप्पो F11, ओप्पो F15 और Oppo Reno 10x Zoom जैसे स्मार्टफोन्स पर कंपनी 80 फीसदी छूट वाली फ्लैश डील भी लाई है. ओप्पो ने 1 रुपी मिस्ट्री बॉक्स भी पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को Oppo F19 Pro+ से लेकर ओप्पो बैंड स्टायल मिल सकता है.

Buy Bundle offer

ओप्पो ने Buy Bundle offer भी पेश किया है. इस ऑफर के तहत Oppo Reno 5 Pro और Oppo W31, Oppo F19 और Oppo 31, Oppo A15s और ओप्पो W11 और Oppo F17 Pro और W11 का कॉम्बिनेशन खरीदने पर 1,000 रुपये तक की बचत होगी.   

यह भी पढ़ें : Reliance Jio ने वर्क फ्रॉम होम के लिए निकाले तीन आकर्षक प्लान, जानें कीमत

Tags

Share this story