Halonix Inverter Bulb: आ गया सस्ता और टिकाऊ इन्वर्टर बल्ब, बिना लाइट के भी देगा खूब रोशनी, जानें कीमत

 
Halonix Inverter Bulb: आ गया सस्ता और टिकाऊ इन्वर्टर बल्ब, बिना लाइट के भी देगा खूब रोशनी, जानें कीमत

Halonix Inverter Bulb: अगर आपके घर में अक्सर लाइट जाती रहती है और आप रात में अंधेरे से परेशान हैं तो आप हैलोनिक्स का इन्वर्टर बल्ब लगा सकते हैं. ये बल्ब किफायती रेंज में आता है. इसके माध्यम से आप 4 घंटे लगातार बल्ब बिना लाइट के जला सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर लाइट जाने की समस्या बनी रहती है जिस वजह से ग्रामीण मोमबत्ती या लालटेन का प्रयोग करते हैं. टेक्नोलॉजी के जमाने मे अब ऐसे बल्ब आ गए हैं जो लाइट आते वक्त खुद चार्ज होते रहते हैं. इन्हें अलग से आपको चार्ज करने की जरूरत नहीं है.

इमरजेंसी में जब रोशनी की जरूरत होती है तब जरूर बिजली चली जाती है. बच्चों की पढ़ाई कभी डिस्टर्ब ना हो इसके लिए भी ये इन्वर्टर बल्ब बहुत काम के होते हैं. हलोक्सिन के एलईडी बल्ब तेज रोशनी के साथ आते हैं. मिल्की वाइट कलर में आपको ये जबरदस्त रोशनी देते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Halonix Inverter Bulb की क्या है कीमत

बाजार में सस्ते बल्ब बहुत मिल जाएंगे जो जल्दी खराब होते हैं और पावर बैकअप बिल्कुल नहीं देते हैं. इसका पूरा नाम Halonix Prime 12W B22 Inverter Bulb है. इसकी कीमत 589 रुपए है. कीमत के मामले में भले ये बाकी बल्ब से ज्यादा है लेकिन इसका बैकअप जबरदस्त है. घरों में अचानक लाइट चली जाती है और गेस्ट बने होते हैं तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

महिलाएं अक्सर किचन में काम करती हैं और काम करते-करते अगर लाइट चली जाती है तो अंधेरे में खाना बनाना पड़ता है. ऐसे में कभी सब्जी में नमक ज्यादा हो जाता है तो कभी मसाला. अब इन दिक्कतों का हल एक चार्जेबल बल्ब है जो चुटकी बजाते ही हल हो जाएगी. हैलोक्सिन इन्वर्टर बल्ब एक कमरे में पर्याप्त रोशनी देता है. ऐसे में आपको एक्स्ट्रा बल्ब लगाने की कोई जरूरत नहीं है.

इसे भी पढ़ें: Marriage with AI Chatbot: रोबोट से बात करते-करते हो गया प्यार फिर रचा ली शादी, जानें कैसे हुआ इश्क

Tags

Share this story