{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Hand Warmer: सर्दी से बचने के लिए आ गया हैंड वार्मर, पॉकेट डिवाइस से मिलेगी आपको गर्मी, जानें कीमत

 

Hand Warmer: सर्दियों में सबसे ज्यादा ठंड हाथों में लगती है. ऐसे में हैंड वार्मर एक ऐसा डिवाइस है जो हाथों में गर्माहट देता है. बाजार में कई तरह के पॉकेट डिवाइसेज आते हैं लेकिन वो गर्माहट नहीं देते हैं. दरअसल यह एक पोर्टेबल हीटर जिसे आप अपनी पॉकेट में रख कर कहीं पर भी ले जा सकते हैं.

ये डिवाइस असल में एक पोर्टेबल हैंड वॉर्मर है. ये डिवाइस बेहद ही दमदार साबित हो सकता है क्योंकि इस डिवाइस को आप सर्दियों के मौसम में कहीं पर भी लेकर जा सकते हैं और ये आपकी पॉकेट में फिट हो जाता है. आइये जानते हैं इस हैंड वार्मर की क्या खासियत है.

Hand Warmer

Hand Warmer की क्या है खासियत

ये किसी पावर बैंक से भी छोटा डिवाइस है जिसे सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसका नाम INNOPAW Hand Warmers Rechargeable,10000mAh Split-Magnetic 2 Pack है. इसका इस्तेमाल करके आप अपने हाथ गर्म रख सकते हैं. ये एक पेयर में आया है ऐसे में आप अपने दोनों हाथों को एक साथ ही गर्म कर सकते हैं.

Hand Warmer

आप इसे ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर खरीद सकते हैं. फिलहाल ये ऑनलाइन मौजूद नहीं है. इसमें 10000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो रिचार्जेबल है. ये एक पोर्टेबल चार्जर के रूप में भी काम करता है. जब भी आप बाहर हों तो आप इसे हाथों में पकड़कर अपने हाथ गरम कर सकते हैं और साथ ही इससे अपना स्मार्टफोन भी चार्ज कर सकते हैं. ये एक मल्टी पर्पस पावर बैंक हैंड वार्मर है.

इसे भी पढ़ें: CES 2023: इस लग्जरी बाथरूम से निकलने का मन नहीं करेगा आपका! वॉटर टेम्प्रेचर के लिए दिया है Alexa कंट्रोल, जानें खूबियां

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट