comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकHardoll LED Lamp: कौड़ी के भाव मिल रहा ये बल्ब, कितना भी जलाओ नही देना होगा बिजली का बिल

Hardoll LED Lamp: कौड़ी के भाव मिल रहा ये बल्ब, कितना भी जलाओ नही देना होगा बिजली का बिल

Published Date:

Hardoll LED Lamp: अगर आप फ्री में लाइट की रोशनी चाहते हैं तो आपके लिए सोलर लाइट सबसे बेस्ट है. इस सोलर लाइट को अपने घर पर लगाने के बाद आपको एक भी रुपया बिजली बिल देने की जरूरत नहीं है. सोलर एनर्जी से चलने वाले प्रोडक्ट्स पर सरकार भारी सब्सिडी दे रही है.

यहां हम आपको ऐसे ही बल्ब के बारे में बताएंगे जो सोलर LED लैम्प है. मगर ये कैसे काम करता है और इसका नाम क्या है चलिए आपको बताते हैं.Hardoll LED Waterproof Fence Solar Light Lamp वो प्रोडक्ट है जो सोलर LED के तहत आता है. ये प्रोडक्ट काफी किफायती होता है और ये सूर्य की एनर्जी के साथ चलता है. ये एक ऑटोमेटिक सोलर पावर्ड लाइट है इसका उपयोग आप अपने घर में कहीं भी जला सकते हैं.

Hardoll LED Lamp की क्या है कीमत

इसकी कीमत अमेजन पर 443 रुपये है. इस सोलर लाइट का नाम Hardoll LED Waterproof Fence Solar Light Lamp है. इस लाइट की खासियत यह है कि अंधेरा होने पर यह अपने आप जल जाएगी. वहीं, सूरज की रोशन मिलने पर यह अपने आप बंद हो जाती है.

Solar Bulb
Solar Bulb

घर की छत, गार्डन, बालकनी समेत कई जगहों पर बिना बिजली के लाइट जला सकते हैं. इस समय सरकार सोलर एनर्जी को बढ़ावा दे रही है. सोलर एनर्जी से चलने वाले प्रोडक्ट्स पर सरकार भारी सब्सिडी दे रही है. इसको आप आसानी से अपने घरों में लगा सकते हैं. 6 घंटे चार्ज होने के बाद आप इसे 18 घंटे तक जला सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Shockproof Electric Bed: कंबल में लगती है सर्दी तो घर ले आइये बेड वार्मर, जानें खासियत

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Sunita Baby ने स्टेज पर लगाए पानी पुरी से तीखे ठुमके, डांस देख बूढ़े ताऊ हुए फ्लैट

हरियाणवी डांसर में सपना चौधरी को टक्कर देने के...

Haryanvi Dancer: सपना का डांस भूल Gori Nagori के हो जाएंगे फैन, स्टेज पर मटकाई मक्खन सी कमर

Haryanvi Dancer: हरियाणवी स्टेज डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori)...

CRPF Recruitment 2023 के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें अप्लाई?

CRPF Recruitment 2023: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने कुछ समय...