Hardoll LED Lamp: अगर आप फ्री में लाइट की रोशनी चाहते हैं तो आपके लिए सोलर लाइट सबसे बेस्ट है. इस सोलर लाइट को अपने घर पर लगाने के बाद आपको एक भी रुपया बिजली बिल देने की जरूरत नहीं है. सोलर एनर्जी से चलने वाले प्रोडक्ट्स पर सरकार भारी सब्सिडी दे रही है.
यहां हम आपको ऐसे ही बल्ब के बारे में बताएंगे जो सोलर LED लैम्प है. मगर ये कैसे काम करता है और इसका नाम क्या है चलिए आपको बताते हैं.Hardoll LED Waterproof Fence Solar Light Lamp वो प्रोडक्ट है जो सोलर LED के तहत आता है. ये प्रोडक्ट काफी किफायती होता है और ये सूर्य की एनर्जी के साथ चलता है. ये एक ऑटोमेटिक सोलर पावर्ड लाइट है इसका उपयोग आप अपने घर में कहीं भी जला सकते हैं.
Hardoll LED Lamp की क्या है कीमत
इसकी कीमत अमेजन पर 443 रुपये है. इस सोलर लाइट का नाम Hardoll LED Waterproof Fence Solar Light Lamp है. इस लाइट की खासियत यह है कि अंधेरा होने पर यह अपने आप जल जाएगी. वहीं, सूरज की रोशन मिलने पर यह अपने आप बंद हो जाती है.

घर की छत, गार्डन, बालकनी समेत कई जगहों पर बिना बिजली के लाइट जला सकते हैं. इस समय सरकार सोलर एनर्जी को बढ़ावा दे रही है. सोलर एनर्जी से चलने वाले प्रोडक्ट्स पर सरकार भारी सब्सिडी दे रही है. इसको आप आसानी से अपने घरों में लगा सकते हैं. 6 घंटे चार्ज होने के बाद आप इसे 18 घंटे तक जला सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Shockproof Electric Bed: कंबल में लगती है सर्दी तो घर ले आइये बेड वार्मर, जानें खासियत