तुरंत करना है भुगतान, लेकिन खत्म हो गया इंटरनेट तो Paytm के इस फीचर का उठाएं लाभ

 
तुरंत करना है भुगतान, लेकिन खत्म हो गया इंटरनेट तो Paytm के इस फीचर का उठाएं लाभ

Paytm अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर लेकर आया है. जिसके तहत अब आप बिना इंटरनेट के या इंटरनेट खत्म हो जाने पर भी Paytm के जरिए लेनदेन आसानी से कर सकते है. यानि paytm जोकि NFC के माध्यम से भुगतान करती है, वह सेवा बिना इंटरनेट के भी सुचारू रूप से प्रयोग में लाई जा सकती है.

हालांकि यह पहली बार नहीं है जो Paytm अपनी उन्नत सेवाओं से अपने ग्राहकों को लाभान्वित कर रहा है. इस बार Paytm की ओर से टैप टू पे (Tap to pay) फीचर लाने का ऐलान कर दिया है. इस फीचर के जरिए ग्राहक पेटीएम ऐप को बिना खोले ही ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.

इसका मतलब यह है कि पेटीएम का उपयोग करने वाले उपयोगकर्ता पीओएस मशीन (POS) पर फोन को टैप करके ट्रांजैक्शन कर सकेंगे. यह सुविधा केवल android प्रयोगकर्ताओं के लिए मौजूद है. जिसके लिए आपको अपने paytm वर्जन को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपडेट करना होगा. हालंकि आईफोन धारक अभी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/gadgetsnow/status/1488912596065406981
paytm

कैसे करेंगे इस फीचर का प्रयोग

चरण -1 सबसे पहले आप अपने फोन में पेटीएम ऐप ओपन करें. इसके बाद गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने Paytm एप को अपडेट जरूर कर लें.

चरण-2 पेटीएम ऐप को अपडेट करने के बाद, पेटीएम का नया फीचर टैप टू पे आपके पेटीएम एप पर आ जाएगा.

चरण -3 ऐप को ओपन करने के बाद आप टैप टू पर विकल्प को चुन लें.

चरण-4 इसके बाद Add new card वाले विकल्प को सिलेक्ट कर लें.

चरण-5 इसके बाद अब उस कार्ड को चुनिए, जिस पर जिस पर आप इस सुविधा को चालू रखना चाहते हैं. इसकी बात Procced to verify card पर click करें.

चरण -6 इसके बाद आपको एक वन टाइम ओटीपी या पासवर्ड प्राप्त होगा. इस ओटीपी को मांगे जाने वाले स्थान पर दर्ज करें. आपका टैप टू पे फीचर सक्रिय हो जाएगा.

चरण -7 टैप टू पे फीचर को चालू करने से पहले इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके फोन में NFC सक्रिय हो.

फिलहाल के लिए यह सेवा केवल एंड्रॉयड फोन में ही उपलब्ध कराई जा रही है. इसके साथ ही इस नए फीचर के जरिए ट्रांसफर की लिमिट 5000 रुपए निश्चित की गई है. यदि आप इससे ज्यादा राशि का ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं तो आपको पीओएस मशीन पर पिन दर्ज कराना होगा. इस फीचर के जरिए आप कम समय में अपने फोन पर टैप करके ही ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.

Tags

Share this story