Heated Insole: सर्दी में बहुत गर्माहट देगा ये जूता, पहनने के बाद उतारने का नहीं होगा मन! जानें कीमत

 
Heated Insole: सर्दी में बहुत गर्माहट देगा ये जूता, पहनने के बाद उतारने का नहीं होगा मन! जानें कीमत

Heated Insole: ठंड के मौसम में सबसे ज्यादा सर्दी पैरों में ही लगती है. इसकी वजह से लोग मोजों और जूतों का सहारा लेते हैं, लेकिन फिर भी अगर आपको पैरों में सर्दी लगती है तो चिंता न करें क्योंकि अब बाजार में एक ऐसा सोल आ गया है जिसे आप अपने जूते में फिट कर सकते हैं, इसे जूते में लगाने से आपको जबरदस्त गर्माहट मिलेगी. साथ ही इसमें किसी प्रकार का खतरा भी नहीं है, तो चलिए जानते हैं इस सोल के फीचर्स और कीमत के बारे में...

दरअसल, हम आपसे जिस प्रोडक्ट के बारे में चर्चा कर रहे हैं उसका नाम इलेंक्ट्रिक हीटिंग कंसोल (Electric Heated Shoe Foot Insole) है. इसमें फाइबर और फोम लगी हुई है जिससे यह बना है. इस सोल को काटकर आप अपने जूते के साइज के अनुसार उसमें फिट कर सकते हैं. जैसे ही आप इसे जूते में डालकर पहनेंगे वैसे ही बटन दब जाएगा और यह आपके पैरों में गर्मी देने लगेगा.

WhatsApp Group Join Now

50 प्रतिशत की छूट पर मिल रहा ये सोल

वहीं सुरक्षा की बात करें तो इस सोल हीटर में आपको कोई दिक्कत महसूस नहीं होगी और इसे पहनने पर भी बहुत ही नाजुक सा लगेगा. इसके अलावा कीमत देखें तो अमेजन पर इस समय प्रोडक्ट पर 50 प्रतिशत की छूट चल रही है जिसमें आपको यह केवल 1,399 रुपए में मिल रहा है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 2,799 रुपए है.

ये भी पढ़ें: 4 घंटे का बैकअप देने वाले एलईडी बल्ब ने घर को किया रोशन, जानें क्या है बेनिफिट

Tags

Share this story