Heater vs Blower: सर्दियों में हीटर और ब्लोअर में कौन है बेस्ट? जानें कौन बचाता है बिजली

 
Heater vs Blower: सर्दियों में हीटर और ब्लोअर में कौन है बेस्ट? जानें कौन बचाता है बिजली

Heater vs Blower: बाजार में हीटर और ब्लोअर दोनों की अच्छी डिमांड है. सर्दियों में रूम गर्म करने के लिए लोग हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं. हवा को गर्म करके ठंड से बचने के लिए हीटर का उपयोग किया जा सकता है.

बंद कमरे में उपयोग किए जाने पर एयर हीटर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं. हीटर में हवा का प्रयोग नही होता है. जबकि ब्लोअर में फैन लगा होता है जो गर्म हवा बाहर फेकता है.

Heater vs Blower में कौन है बेहतर

आजकल बाजार में हीटर की तुलना में ब्लोअर ज्यादा बिकता है. ब्लोअर जल्दी रूम हीट करता है. आप अपने रूम के लिए सिंगल क्वार्ट्ज़ रॉड ग्लो प्लस रूम हीटर खरीद सकते है. इसे आप ऑनलाइन अमेजॉन से खरीदते हैं यह आपको केवल 299 रुपये में मिल जाएगा.

Heater vs Blower: सर्दियों में हीटर और ब्लोअर में कौन है बेस्ट? जानें कौन बचाता है बिजली
Amazon

एयर ब्लोअर की मदद से घर के अंदर ठंड से बच सकते हैं. आजकल कम बिजली में चलने वाले Hot Air Blower का चलन है. यह कई सेफ्टी फीचर्स के साथ आते हैं जिसे इन्हें यूज करना आपके लिए काफी सुरक्षित हो सकता है. इनकी एयर थ्रो रेंज काफी बढ़िया है. यह Hot Air Blower कंपैक्ट डिजाइन में आता है जिससे इसे कैरी करना आपके लिए काफी आसान होगा.

WhatsApp Group Join Now

रूम हीटर के क्या नुकसान हैं?

रूम हीटर आपको कुछ वक्त के लिए सर्दी से राहत भले देते हों लेकिन जिनको एलर्जी की समस्या है यह उनके लिए बेहद खतरनाक होते हैं. ये आपकी स्किन, आंखों और बालों को ड्राई करते हैं. अगर आप कमरे में रातभर रूम हीटर जलाकर सोते हैं तो कार्बन मोनोऑक्साइड का लेवल बढ़ सकता है. इससे आपका दम घुट सकता है.

Heater vs Blower: सर्दियों में हीटर और ब्लोअर में कौन है बेस्ट? जानें कौन बचाता है बिजली
Bajaj Fan Heaters

सर्दियों में पानी कम पीने की वजह से त्वचा, आंखे और शरीर के अन्य सेंसिटिव अंगों में ड्राएनेस आती है. हीटर की सीधी हवा स्किन के लिए बहुत हानिकारक होती है. इससे स्किन ड्राएनेस, खुजली होना, रेड पैचेज पड़ जाना और झुर्रियों जैसी समस्याएं देखने को मिलती है.

इसे भी पढ़ें: 4K Computer Monitor: कम्प्यूटर में गेम खेलने वालों के लिए आ गया अल्ट्रा HD डिस्प्ले वाला मॉनिटर, जानें फीचर्स

Tags

Share this story