{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Heating Bulb: सर्दियों में बदन दर्द से राहत देगा हीटिंग बल्ब, धड़ल्ले से खरीद रहे लोग, जानें खूबियां

 

Heating Bulb: नए साल के आते ही सर्दियां पीक पर होती हैं. हर तरफ कोहरा और गलन से ठंड बढ़ जाती है. ऐसे में बदन दर्द और जोड़ों में दर्द की शिकायत आती है. इस हीटिंग बल्ब की मदद से आप अपने शरीर के बदन दर्द को दूर कर सकते हैं. मेडिकल लाइन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है ये हीटिंग बल्ब.

ये 150W हीटिंग बल्ब है. अभी ये काफी ट्रेंड में हैं. इसे आप रूम हीटर की जगह अपने रूम में फिट कर सकते हैं और ये बहुत ज्यादा गर्मी भी कर देगा. ये हीटिंग बल्ब सर्दियों में रूम और गर्म और कमरे में बढ़िया रौशनी करने के भी काम आता है. आइये जानते हैं इस हीटिंग बल्ब की प्राइज रेंज क्या हैं.

Heating Bulb की क्या है प्राइज रेंज

ये Bulb खरीदने के लिए आपको करीब 2 हजार रुपए खर्च करने होंगे और Amazon पर ये आसानी से मिल जाएगा. Beurer IL11 Infrared Lamp को आप amazon से 1,439 रूपए में खरीद सकते हैं. जबकि इसकी असल कीमत 1,439 रुपए है. ये 150W हीटिंग बल्ब है.

Heating Bulb

NISCO IR-01 Electric Heat Therapy Lamp भी ऑनलाइन मिल रहा है. इसकी असल कीमत 3,499 रुपए है लेकिन आप इसे 48% डिस्काउंट के बाद 1,799 रुपए में खरीद सकते हैं. साथ ही इस पर कई बैंक ऑफर्स भी चल रहे हैं. PSR Enterprises Physio Therapy भी ऐसा ही बल्ब है. इसकी असल कीमत 2,200 रुपए है और आप इसे 43% डिस्काउंट के बाद 1,234 रुपए में खरीद सकते हैं. रेड कलर में होने की वजह से ये काफी रोशनी भी देता है.

इसे भी पढ़ें: Vivo Offer के साथ जश्न मनाने के लिए हो जाइये तैयार! Christmas और New Year 2023 पर मिल रहा बम्पर ऑफर, जानें डिटेल

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट