comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकHitachi AC Offer: गर्मी का मौसम आने से पहले सस्ते में खरीदें एसी, जल्दी करें कहीं स्टॉक खत्म ना हो जाए! जानें ऑफर

Hitachi AC Offer: गर्मी का मौसम आने से पहले सस्ते में खरीदें एसी, जल्दी करें कहीं स्टॉक खत्म ना हो जाए! जानें ऑफर

Published Date:

Hitachi AC Offer: कुछ महीनों बाद गर्मी का मौसम आ जाएगा और तब बाजार में एसी की डिमांड तेजी से बढ़ेगी. अगर आप सस्ते में एसी खरीदना चाहते हैं तो सर्दियों के मौसम में एसी खरीदना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है. आप Hitachi AC को छप्परफाड़ डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.

अगर आप सर्दियों से पहले ही अपने घर के लिए एसी खरीदते हैं तो आपको काफी सस्ती डील मिल सकती है. आप न सिर्फ फ्लिपकार्ट से बल्कि फेसबुक मार्केटप्लेस के जरिए भी एसी खरीद सकते हैं. यह 1 स्टार नॉन-इन्वर्टर एसी के मुकाबले 15 फीसद तक बिजली की बचत करता है. आइये जानते हैं सर्दियों में एसी पर क्या ऑफर चल रहा है.

Hitachi AC Offer में आपको कितनी छूट मिलेगी

हम जिस एसी की बात कर रहे हैं उसका नाम Hitachi 1.5 Ton 3 Star Window AC है. ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इस एसी की कीमत 34,490 रुपये है. इसे आप डिस्काउंट के साथ 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यह एक विंडो एसी है. यह 1.5 टन क्षमता के साथ आता है.

Hitachi 1.5 Ton 3 Star Window AC
Hitachi 1.5 Ton 3 Star Window AC

बैंक ऑफ़ बड़ौदा कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. अगर आपके पास पुराना एसी है तो उसे आप 2,200 रुपये तक की कीमत में एक्सचेंज कर सकते हैं. आप No Cost EMI के तहत न्यूनतम 10,000 रुपये देकर इस एसी को खरीद सकते हैं. साथ ही आप स्टैंडर्ड EMI के तहत इसे हर महीने 1,040 रुपये न्यूनतम देकर घर ला सकते हैं.

विंडो एसी की क्या है खासियत

यह 1.5 टन का एसी है. इसे 3 Star BEE रेटिंग दी गई है. यह 1 स्टार नॉन-इन्वर्टर एसी के मुकाबले 15 प्रतिशत तक बिजली की बचत करता है. इसमें ऑटो रिस्टार्ट फीचर दिया गया है. बिजली जाने के बाद आपको मैनुअली इसे रिसेट नहीं करना होगा. इसमें कॉपर का इस्तेमाल किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Smartphone Tips: हेलो-हेलो! आवाज नहीं आ रही है, कहीं आपके फोन का स्पीकर ख़राब तो नहीं? जानें कुछ टिप्स

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...

Noida: पूर्व IAS अधिकारी के घर हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा! 15 लाख की ज्वेलरी संग नौकर गिरफ्तार

Noida: नोएडा के सेक्टर-128 स्थित विस्टाउन हाउसिंग सोसायटी में...