comscore
Wednesday, March 22, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकHitachi AC: फ्रॉस्ट वॉश टेकनोलॉजी वाला एसी कूलिंग के साथ करेगा बैक्टीरिया का खात्मा, जानें कीमत

Hitachi AC: फ्रॉस्ट वॉश टेकनोलॉजी वाला एसी कूलिंग के साथ करेगा बैक्टीरिया का खात्मा, जानें कीमत

Published Date:

Hitachi AC: चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए घर में एयर कंडीशनर लगवाएं. इसकी हाई टेक्नोलॉजी कम बिजली खपत में ज्यादा कूलिंग देता है. एयर कंडीशनर फ्रॉस्ट वॉश तकनीक के साथ आते हैं और इसका आइस क्लीन फीचर मोल्ड, बैक्टीरिया, वायरस और धूल को खत्म करता है. एसी एक्सपेंडेबल इन्वर्टर डिजाइन के साथ आते हैं, जो एम्बियंस कंडीशन्स और लोड रिक्वायरमेंट के हिसाब से RPM को एडजस्ट करते हैं. एयरहोम सीरीज का 24 मीटर मजबूत एयरफ्लो डिस्ट्रीब्यूशन कमरे में बेहतर कूलिंग प्रदान करता है. यह आधुनिक भारतीय कंजूमर्स के लिए सुविधाजनक कूलिंग के लिए पंखे की गति के 5 ऑप्शन्स प्रदान करता है.

इसमें आइकॉनिक वेव डिजाइन, नाइट ग्लो बटन और आसान पहुंच के लिए रंगीन बटन हैं. कंपनी का दावा है कि यह बिना शोर-शराबे के बिल्कुल साइलेंट कूलिंग देता है. फिल्टर साफ करने के लिए इंडिकेट भी करता है.

Hitachi AC की क्या है कीमत

हिताची एयर होम सीरीज AC की कीमत 27,900 रुपये है. यह सभी मेडर रिटेल स्टोर्स पर खरीद के लिए उपलब्ध है. इनमें 16 डिग्री से 32 डिग्री सेल्सियस के तापमान के अंदर कूल ब्लू, कम्फर्ट ग्रीन और वार्म रेड शामिल हैं. इसके अलावा, एयरक्लाउड होम अपने स्मार्टफोन, डिजिटल डिवाइस या वॉयस असिस्टेंट के माध्यम से अपने एसी के रिमोट कंट्रोल की अनुमति देता है.

नई हिताची एयरहोम सीरीज के एयर कंडीशनर फ्रॉस्ट वॉश तकनीक के साथ आते हैं और इसका आइस क्लीन फीचर मोल्ड, बैक्टीरिया, वायरस और धूल को खत्म करता है. एयरहोम सीरीज का 24 मीटर मजबूत एयरफ्लो डिस्ट्रीब्यूशन कमरे में बेहतर कूलिंग प्रदान करता है.

इसे भी पढ़ें: Holi Dhamaka: बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें ऐपल वॉच सीरीज 8, जानें खूबी

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Delhi Budget 2023-24: 78,800 करोड़ का बजट पेश, जानें किसे क्या मिला?

Delhi Budget 2023-24: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash...

UPSC Interview Questions: हजार झीलों की भूमि किस देश को कहा जाता है?

UPSC Interview Questions: UPSC क्लियर करना हर नवयुवा का...

Pakistan Economic Crisis: पाक हुकुमत को सब्सिडी देना पड़ा महंगा, IMF ने मांगा जवाब

Pakistan Economic Crisis: कंगाली से जूझ रहे पाकिस्‍तान ने...