Holi Dhamaka: ऐपल वॉच लेने का सपना हर किसी का होता है लेकिन महंगी होने की वजह से लोग इसे नेक्स्ट टाइम कहकर टाल देते हैं. इस फेस्टिवल होली ऑफर्स में आपको ये नहीं कहना पड़ेगा. अब ये ऐपल वॉच सीरीज 8 आपकी हो सकती है. सेल में इसकी बिक्री काफी कम में की जा रही है. इस वॉच को GPS और सेल्युलर वाले वेरिएंट्स में पेश किया गया था. इसमें टेम्प्रेचर सेंसर भी मिलता है. ऑनगोइंग Unicorn Apple Fest में ग्राहक Apple Watch Series 8 पर 12 प्रतिशत डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. इसमें HDFC बैंक कार्ड्स और EasyEMI ट्रांजैक्शन्स पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक शामिल है.
इसमें Series 7 मॉडल की तुलना में बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का भी फीचर मौजूद है. इस स्मार्टवॉच को यूजर्स मिडनाइट, सिल्वर और स्टारलाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

Holi Dhamaka सेल में क्या चल रहा ऑफर
इसकी कीमत भारत में 45,900 रुपये रखी गई है. सेल में 13,392 एक्सचेंज वैल्यू और Cashify से मिल रहे 2,000 रुपये तक मिल रहे एक्सचेंज बोनस से इस वॉच की प्रभावी कीमत 25,000 रुपये तक हो जाएगी. ये स्पेशल ऑफर सिर्फ होली के त्योहार में दिया जा रहा है. ऐपल के दावे के मुताबिक यूजर्स को सिंगल चार्ज में 18 घंटे तक की बैटरी मिलेगी. हालांकि, लो पावर मोड से बैटरी को 36 घंटे तक भी बढ़ाया जा सकता है.
ये वॉच Cellular और GPS + Cellular मॉडल्स में उपलब्ध है. हेल्थ को ध्यान में रखकर इस वॉच में ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, हार्ट रेट मॉनिटर और ECG मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं. फीमेल यूजर्स इस वॉच के जरिए अपने पीरियड को भी ट्रैक कर सकती हैं. हेल्थ मॉनिटर के लिए ये बेस्ट वॉच है.
इसे भी पढ़ें: Amazon-Flipkart Sale: लूट मच गई! होली सेल में बहुत सस्ते में मिल रहे ये फोन, जानें डील