Honor MagicBook Laptop: FHD+ स्क्रीन के साथ बहुत सस्ते में लॉन्च हुआ ऑनर का लैपटॉप, जानें कीमत

 
Honor MagicBook Laptop: FHD+ स्क्रीन के साथ बहुत सस्ते में लॉन्च हुआ ऑनर का लैपटॉप, जानें कीमत

Honor MagicBook Laptop: अगर आप एक बढ़िया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं जो ऑफिस वर्क के लिए हो तो आप ऑनर का मैजिक बुक X14 (2023) और X16 (2023) खरीद सकते हैं. कंपनी ने दोनों लैपटॉप हालही में लॉन्च किये हैं. दोनों लैपटॉप की डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 300 निट्स है. X14 (2023) में 14 इंच की FHD+ IPS स्क्रीन है जबकि X16 (2023) में 16 इंच की FHD+ IPS डिस्प्ले है. इन दोनों लैपटॉप को इंटेल 12th जेनरेशन प्रोसेसर और दो स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है. दोनों लैपटॉप में एक ही बैटरी दी गई है. दोनों लैपटॉप को अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है.

लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. ऑनर के इन दोनों लैपटॉप के साथ मेटल बॉडी मिलती है. MagicBook X14 का वजन 1.43 किलोग्राम और MagicBook X16 का कुल वजन 1.75 किलोग्राम है. ऑनर MagicBook सीरीज के इन दोनों लैपटॉप में 60Whr की बैटरी है जिसके साथ 65W की टाईप-सी पोर्ट चार्जिंग हैष दोनों में एक webcam, 2 USB Type-A पोर्ट, एक HDMI और USB Type-C पोर्ट है.

WhatsApp Group Join Now

Honor MagicBook Laptop की क्या है कीमत

ऑनर MagicBook X14 (2023) के 8GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज की कीमत 48,990 रुपये है, वहीं 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज की कीमत 51,990 रुपये है. बात की जाए ऑनर MagicBook X16 (2023) के 8GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज की कीमत की तो इसकी कीमत 50,990 रुपये है और 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज की कीमत 53,990 रुपये है.

दोनों लैपटॉप में क्या हैं फीचर्स

दोनों लैपटॉप की डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 300 निट्स है. इन दोनों लैपटॉप में इंटेल की 12वीं जेनरेशन का कोर i5-12450H प्रोसेसर है. इसके अलावा इन लैपटॉप में 16GB तक LPDDR4X रैम के साथ 512GB तक की SSD स्टोरेज है जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M14: लूट मच गई! 15 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहा सैमसंग का 5G फोन, जानें कीमत

Tags

Share this story