Honor Play 6C शानदार स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कम कीमत ज्यादा खूबियों से लैस, जानें डिटेल

 
Honor Play 6C शानदार स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कम कीमत ज्यादा खूबियों से लैस, जानें डिटेल

Honor ने अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए किफायती दामों में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. ये Play Series का शानदार 5G स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुआ है. Honor Play 6C स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 4-सीरीज चिपसेट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है. आइए आपको बताते हैं स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे सबकुछ.

स्पेसिफिकेशन्स

Honor Play 6C में 6.517 इंच आईपीएस LCD डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) रेजॉलूशन है. ऑनर का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G चिपसेट के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है. स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड Magic UI 5.0 के साथ आता है. फोन में साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.हैंडसेट मैजिक नाइट ब्लैक, ऑरोरा ब्लू और टाइटेनियम सिल्वर कलर में आता है.

WhatsApp Group Join Now
Honor Play 6C शानदार स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कम कीमत ज्यादा खूबियों से लैस, जानें डिटेल

बैटरी और रैम

इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. हैंडसेट 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ आता है. फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है. फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है. ऑनर प्ले 6सी में 5G, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.

कीमत

Honor Play 6C में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 12,700 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज का दाम करीब 15 हजार रुपये है. बहुत जल्द भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की आने की संभावना है.

ये भी पढ़ें : Jio ने बेहद सस्ता और शानदार लैपटॉप किया लॉन्च, दमदार फीचर्स है लैस, देखें डिटेल

Tags

Share this story