Honor Smartphone: कंपनी ने Play 7T और Play 7T प्रो को लॉन्च किया है. स्मार्टफोन 6,000mAh बैटरी से लैस होगा. डिवाइस के निचले किनारे पर एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एक माइक्रोफोन, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक स्पीकर ग्रिल मिलेगा. साथ ही इसमें डिवाइस के किनारे पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा. जानकारी के मुताबिक हॉनर प्ले 7टी में टियरड्रॉप नॉच स्क्रीन मिलेगी, जो कि एक एलसीडी पैनल लगता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगा और ऑनर के मैजिक ओएस पर चलेगा. बाजार में ये फोन बाकी स्मार्टफोन को अच्छी टक्कर देगा.
मिड रेंज में Honor ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए है. ऑनर के नए स्मार्टफोन फिंगप्रिंट स्कैनर के साथ आते हैं. डिवाइस 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में दस्तक देने वाला है. दोनों मॉडल 8 जीबी रैम से लैस होंगे. साथ ही फोन को पावर देने के लिए इसमें 6,000mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी.
Honor Smartphone की क्या है खूबी
कंपनी के मुताबिक, Play 7T में 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जो पुराने मॉडल की तरह HD+ रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट कर सकता है. यह टॉप पर मैजिक ओएस 7.1 के साथ एंड्रॉइड 13 ओएस पर काम करेगा. नीचे की तरफ 3.5एमएम का हेडफोन जैक, टाइप-सी यूएसबी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल होगा. इसके 8GB रैम और 128GB वैरियंट की कीमत 13100 रूपए है.
पिछले साल कंपनी ने अप्रैल में ऑनर Play 6T के साथ Honor Play 6T Pro मॉडल को पेश किया था. इसके 7T प्रो मॉडल में 50MP का कैमरा दिया गया है. ऑनर Play 7T पहले से मौजूद Honor Play 40 Plus स्मार्टफोन का एक नया वेरिएंट होगा, जिसे पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया था.
इसे भी पढ़ें: Kent Ceiling Fan: अब एक आवाज में नाचेगा पंखा, बिजली बचाने के साथ मिलेगा Alexa फीचर, जानें