Storage Cleaning Tips: बिना Reset किए स्मार्टफोन की ऐसे करें साफ-सफाई, फिर नहीं होगा हैंग

 
Storage Cleaning Tips: बिना Reset किए स्मार्टफोन की ऐसे करें साफ-सफाई, फिर नहीं होगा हैंग

Storage Cleaning Tips: अगर आपका स्मार्टफोन बार-बार हैंग हो जाता है जिसके कारण आपको पर्सनल काम करने में दिक्कत आती है तो चिंता न करें क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं, जिससे बिना रिसेट मारे ही आपका स्मार्टफोन एकदम चकाचक तरीके से चलेगा. फिर फोन में आपके स्टोरेज भी साफ हो जाएगा और फोन भी मस्त तरीके से चलेगा तो चलिए जानते हैं ये सॉलिड आइडिया...

दरअसल, अगर आपके स्मार्टफोन में जरूरत से ज्यादा कैशे इकट्ठा हो जाता है. साथ ही जंक फाइल्स भी इकट्ठा हो जाती हैं. जिसकी वजह से फोन स्लो चलने लग जाता है, इससे निपटने के लिए आपको बस अपने स्मार्टफोन में एक छोटा सा एप इन्स्टॉल करना होगा. इसके अलावा आपको बस गूगल प्ले स्टोर से Storage Analyzer & Disk Usage एप डाउनलोड करना होगा. 

WhatsApp Group Join Now

डिलीट करें फोन में रखा बेस्ट मेटेरियल

फिर आपको एप के जरिए क्रमबद्ध तरीके से ये ध्यान रखना है कि क्या डिलीट करना है और क्या नहीं और फिर सावधानी से बेकार फाइल्स को अपने स्मार्टफोन से डिलीट कर सकते हैं. जब आप पूरा प्रोसेस डिलीट वाला कर लें तो फिर आखिरी में अपने फोन का स्टोरेज जरूर चेक लें जिससे आपको एक्ट्रा स्पेस नजर आएगा.

ये भी पढ़ें: सीधे 27% डिस्काउंट के साथ मिल रहा मोटोरोला स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story