अगर आपके घर में एंड्राइड टीवी है जिसे आप आसानी से स्मार्टफोन से कनेक्ट करने की सोच रहे हैं तो चिंता न करें क्योंकि आपका ये आइडिया चुटकियों में पूरा हो जाएगा. फोन से टीवी कनेक्ट होने के बाद आप अपने मोबाइल के वीडिय़ो और फोटोज आराम से एलईडी पर चलाकर देख सकते हैं. इतना ही नहीं आपका पूरा फोन ही एलईडी पर दिखाई देगा जिसे पूरा घर एंजॉय कर सकता है तो चलिए जानते हैं कैसे…
ऐसे करें टीवी और स्मार्टफोन में सेटिंग
1. सबसे पहले आपको टीवी और स्मार्टफोन दोनों को ओपन करना होगा.
2. फिर फोन की सैटिंग में जाकर Screencast के ऑप्शन कर क्लिक करना होगा.
3. इसके बाद एलईडी की सैटिंग में जाकर ScreenCast वाले ऑप्शन कर क्लिक करें.
4. फिर आपकी टीवी पर मोबाइल का नाम लिखकर आएगा.
5. इसके बाद आप उस पर जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपका फोन कनेन्ट हो जाएगा.
6. अंत में जब यह कनेक्शन खत्म करना हो तो आप आपने ऑन किया था वैसे ही ऑफ बी हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: OnePlus 11R FHD+ डिस्प्ले वाले वनप्लस फोन के फीचर्स हुए लीक, जानें क्या होगी खासियत
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट