बतियाते हुए कहीं सामने वाला Record तो नहीं कर रहा आपकी काल! चुटकियों में इस ट्रिक से करें पता

 
बतियाते हुए कहीं सामने वाला Record तो नहीं कर रहा आपकी काल! चुटकियों में इस ट्रिक से करें पता

स्मार्टफोन के इस जमाने में शातिर लोग मिनट में सामने वाले की फोन काल रिकॉर्ड (Phone Call Recording) कर लेते हैं जिसके बारे में उसे जानकारी तक नहीं होती है. इसलिए हमेशा किसी से भी बात करते समय ये जरूर ध्यान रखें कि कहीं आपकी काल तो कोई रिकॉर्ड नहीं कर रहा है. अगर आप नहीं पता कर पाते हैं तो हम आपको इसे पता करने की ट्रिक बताते हैं जिससे आप चुटकियों में सामने वाली होशियारी को पकड़ सकते हैं तो चलिए जानते हैं...

सबसे पहले जब आप कॉल पर बात कर रहे होते हैं तो कॉल को गौर से सुनें. अगर बात करते हुए बीच में बीप की आवाज आती है तो समझ लीजिए कि आपकी कॉल को वह शख्स रिकॉर्ड कर रहा है. इसके अलावा कॉल रिसीव करते ही बीप की आवाज लंबे समय तक आती है तो भी आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही होती है जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं होती है.

WhatsApp Group Join Now

नए स्मार्टफोन खुद देते हैं जानकारी

दूसरा तरीका ये है कि कई बार स्मार्टफोन खुद बोलकर बता देता है कि आपका काल रिकॉर्ड किया जा रहा है, हालांकि ये सुविधा अभी केवल नए फोन में आई है. लेकिन पुराने फोन्स में अनाउंसमेंट सुनाई नहीं देती है, तो इस तरीके से दूसरे की हरकत के बारे में पता किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Room Heater चलाते समय इन 3 बातों का रखें खास ख्याल, वरना बाद में होगा बहुत मलाल!

Tags

Share this story