खुद की फोटो का WhatsApp Sticker कैसे बनाएं? जानिए बिल्कुल आसान तरीका

 
खुद की फोटो का WhatsApp Sticker कैसे बनाएं? जानिए बिल्कुल आसान तरीका

WhatsApp आज दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है और हर कोई इस ऐप को आज इस्तेमाल करते हैं क्योंकि आजकल ज्यादातर काम WhatsApp पर ही होते हैं चाहे कोई फोटो, वीडियो या फाइल भेजनी हो. लेकिन अब WhatsApp पर Sticker फीचर भी तेजी से पॉपुलर हो रहा है क्योंकि हम अपने दोस्त और रिश्तेदार को भी शुभकामनाएं देने के लिए ज्यादातर स्टिकर का ही उपयोग करते हैं. लेकिन अगर खुद की तस्वीर का स्टिकर बनाकर भेजें तो उसकी कुछ बात ही अलग है अगर आप भी अपने फोटो का स्टिकर बनाकर भेजना चाहते हैं तो आप बङी ही आसानी से भेज सकते हैं आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बङी ही आसानी से WhatsApp Sticker बनाकर किसी को भी भेज सकते हैं.

वैसे तो WhatsApp पर स्टिकर फीचर को आए काफी टाइम भी हो गया है और बहुत सारे लोग इस फीचर का इस्तेमाल भी करते हैं. पहली WhatsApp पर लोग अपने फोटो का स्टिकर बनाकर भेज सकते थे लेकिन इसके लिए उन्हें थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता था लेकिन अब किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं है क्योंकि ये काम WhatsApp की मदद से भी बङी आसानी से हो सकता है. जो लोग पहले WhatsApp पर अपनी फोटो का स्टिकर बनाकर भेजते थे तो उन्हें काफी लंबी प्रोसेस फॉलो करनी पड़ती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि अब ऐप में ही बङी ही आसानी से किसी भी फोटो का स्टिकर बनाकर भेज सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

WhatsApp ने हाल ही में एक नया फीचर रोलआउट किया था जिसका नाम WhatsApp Sticker Maker है इस फीचर की मदद से यूजर्स खुद किसी भी फोटो को कस्टमाइज करके स्टिकर बना सकते हैं. लेकिन फिलहाल यह फीचर सिर्फ WhatsApp Web यूजर्स के लिए उपलब्ध है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही ये फीचर बाकि यूजर्स के लिए भी आ जाएगा. WhatsApp में फोटो से स्टिकर बनाने के लिए यूजर्स को अपना ऐप अपडेट करना होगा. तभी यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे. फोटो से स्टिकर कैसे बनाएं, आइए जानते हैं.

फोटो से WhatsApp Sticker कैसे बनाएं:

● फोटो से स्टिकर बनाने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउजर में WhatsApp Web खोलें. फिर अपनी किसी एक चैट विंडो में जाएं.

● फिर पेपर क्लिक लुकिंग अटैचमेंट आइकॉन के ऑप्शन पर क्लिक करें. और फिर Sticker के ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर आपके सामने File Explorer का विंडो खुलेगा.

● फिर आप एक फोटो चुनिए जिसका आप स्टिकर बनाना चाहते हैं. फिर आपको एडजेस्ट का ऑप्शन मिलेगा. उसे एडजेस्ट कर लें. और फिर Send के ऑप्शन पर क्लिक करें.

● फिर आप बनाए स्टिकर को सेव कर सकते हैं सेव करने के लिए स्टिकर पर राइट क्लिक करें और Add to Favorite के ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर आपका स्टिकर सेव हो जाएगा.

यह भी पढें: Vodafone-Idea यूजर्स को लगा बङा झटका! कंपनी ने बंद किया डेटा का यह ऑफर

Tags

Share this story