इंटरनेट बैंकिंग SBI YONO ऐप का पासवर्ड कैसे करें रिसेट? जानें तरीका

 
इंटरनेट बैंकिंग SBI YONO ऐप का पासवर्ड कैसे करें रिसेट? जानें तरीका

SBI YONO: इंटरनेट के ज़माने में लोग बैंकिंग के लिए अब YONO ऐप का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में कभी-कभी यूजर नेम और पासवर्ड भूलने की दिक्कत हो जाती है. इसके लिए लोगों को बैंक के चक्कर काटने पड़ जाते हैं. एसबीआई योनो का यूजरनेम या पासवर्ड आप मिनटों में रिसेट कर सकते हैं.

योनो एसबीआई में लॉग इन करने के लिए आपको केवल अपना यूजर नेम और पासवर्ड याद रखना होगा और आप किसी भी समय अपने बैंक से जुड़ सकते हैं. मोबाइल एप्लिकेशन से जुड़कर इसे सुरक्षित तौर पर किया जा सकता है. अगर आप YONO ऐप का युसर आईडी और पासवर्ड भूल गए हैं तो आप उसे रिसेट कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

SBI YONO ऐप के पॉसवार्ड को कैसे करें रिसेट

अगर आप पहले से ही yono.sbi का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन इसका यूजर नेम और पासवर्ड भूल गए हैं तो इसके लिए आपको बैंक जानें की जरूरत नहीं है. पासवर्ड रीसेट करने के लिए सबसे पहले आपको onlinesbi.com पर जाना होगा. यहां पर आपको पर्सनल बैंकिंग का विकल्प चुनना होगा और लॉगइन पर जाना होगा.

इंटरनेट बैंकिंग SBI YONO ऐप का पासवर्ड कैसे करें रिसेट? जानें तरीका
SBI YONO

यहां आपको Forget User Name या Login Password पर क्लिक करना है. इसके बाद फॉरगेट माय यूजरनेम पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी जैसे अकाउंट CIF नंबर, देश, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरें. सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आपको दर्ज करना होगा. भारतीय स्टेट बैंक ने सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए 6 अंकों का MPIN भी लागू किया है, जो लोगों को सुरक्षा और तेजी से काम करने में मदद करता है.

इसे भी पढ़ें: Google को टक्कर देने आ रहा Microsoft का नया सर्च इंजन! ChatGPT की मदद से होगा कमाल, जानें डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story