होली के हुड़दंग में अपने फोन को कैसे बचाएं, जाने यहां

 
होली के हुड़दंग में अपने फोन को कैसे बचाएं, जाने यहां

होली के त्यौहार को हफ्ते भर से कम का समय बचा हुआ है. घरो में तैयारियां जोरों पर हैं. बाजार में पापड़, गुजिया और रंगों की बहार है. होली की तैयारियों में हम इतना मशगूल हैं कि हम एक चीज के बारे में भूल ही जाते हैं. अब आप सोच रहे होंगे की हम किसकी बात कर रहे हैं. हमारे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका मोबाइल. जी हां जिसमें हमारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स फोटोग्राफ्स और भी कई जरूरी चीजें होती हैं. तो ऐसे में होली के हुड़दंग में मोबाइल को पानी और रंगों से कैसे बचाएं यह जान लेना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं..

प्लास्टिक बैग

होली के दिन जब अपने प्यारों को व्हाट्सऐप पर बधाई संदेश भेज दें तो उसके बाद अपने फोन को पॉलीथिन या प्लास्टिक के बैग में ही रखें. प्लास्टिक की वजह से पानी उस पॉलीथिन के अंदर नहीं जाएगा. पॉलीथिन वैगरह अगर नहीं है तो होली खेलने के लिए लाए गए गुब्बारे में ही फोन को पैक किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

क्रीम या लोशन लगाएं

घरे से बाहर निकलने से पहले अपने स्मार्टफोन पर हल्की सी क्रीम या लोशन लगा लें. याद रहे! बेहद ही मामूली मात्रा में ही लगानी है, बहुत ज्यादा फोन को नुकसान भी पहुंचा सकती है। बेहतर होगा पहले हथेली पर मल लें और फिर उसके बाद फोन लगाएं. लोशन की लेयर लगने के बाद फोन पर गु्लाल या रंग नहीं चढ़ेगा.

पानी में चला जाए तो अपनाएं से स्टेप्स

  • सबसे पहले तो फोन को ऑफ कर दें.
  • फोन के सिम कार्ड निकालकर अगल रख दें.
  • सूखे कपड़े से फोन को पोंछकर थोड़ी देर धूप में रख दें.इस दौरान सिम स्लॉट व अन्य पोर्ट्स को ओपन रहने दें, ताकि धूप व हवा अंदर तक जा सके.
  • हेयर ड्रायर है तो उसका इस्तेमाल करें, पास के सैलून पर जाकर भी मदद ले सकते हैं.
  • कम से कम 4 घंटे तक फोन को ऑन न करें। अगर फोन सूखा हुआ लग रहा है तो भी कुछ देर और इंतजार करें.
  • बिना सिम के ही फोन को ऑन करें और सबसे पहले कोई ऑडियो बजाकर उसके स्पीकर को चैक कर लें इस प्रोसेस को कुछ देर चलने दें, जब तक कि सुनिश्चित न हो जाए कि आपका फोन पूरी तरह से सूख चुका हैं.

यह भी पढ़ें-ट्विटर सीईओ का पहला ट्वीट 18 करोड़ में हुआ नीलाम, नीलाम राशि अफ्रीका में होगी दान

Tags

Share this story