WhatsApp के जरिए पैसे कैसे भेजें? जानिए बिल्कुल आसान तरीका

 
WhatsApp के जरिए पैसे कैसे भेजें? जानिए बिल्कुल आसान तरीका

WhatsApp आज दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है आजकल लगभग हर कोई WhatsApp को इस्तेमाल करता है और जरूरी भी है क्योंकि आजकल ज्यादातर काम ऑनलाइन ही होते हैं. WhatsApp के जरिए मैसेज, फोटो, वीडियो और मीडिया फाइल भेजने का काम होता है और WhatsApp से ऑडियो या वीडियो कॉल भी कर सकते हैं लेकिन अब WhatsApp यूजर्स को पैसे भेजने और रिसीव करने की सुविधा भी दे रहा है अब कोई यूजर अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल दूसरे लोगों को पैसे भेज या रिसीव कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि WhatsApp के माध्यम से पैसे कैसे भेजते हैं और कैसे रिसीव करते हैं.

WhatsApp से पैसे कैसे भेजें:

● WhatsApp Payment से पैसे भेजने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन में WhatsApp ऐप ओपन करें और फिर वो चैट खोलें जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं फिर अटैच पर क्लिक करें और फिर पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें.

● फिर अपने कार्ड की डिटेल्स वेरीफाई करने के लिए जारी रखें के ऑप्शन पर क्लिक करें. और फिर अपने कार्ड का नंबर और एक्सपायरी डेट डालें.

WhatsApp Group Join Now

● फिर आगे Done के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना UPI PIN सेट करें. फिर आपके फोन पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करें.

● और फिर एक UPI PIN सेट करें सेटअप करने के बाद Submit पर क्लिक करें. UPI सेटअप पूरा होने के बाद Done के ऑप्शन पर क्लिक करें.

● फिर जिसको आप पैसा भेजना चाहते हैं वो चैट ओपन करें, अटैच करके Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर वो राशि दर्ज करें जितना आप भेजना चाहते हैं.

● फिर पेमेंट की डिटेल्स डालें और Send के ऑप्शन पर क्लिक करें. बस इतना करते ही आपका पैसा तुरंत सामने वाले के पास पहुंच जाएगा.

WhatsApp से पैसे कैसे रिसीव करें:

● WhatsApp से पैसे रिसीव करने के लिए सबसे पहले Accept Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें. और फिर WhatsApp Payment की शर्तें और गोपनीयता नीति Accept करें.

● फिर स्वीकार करना जारी रखें के ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर OTP से वेरिफाई करें. फिर आपके सामने बैंक की लिस्ट आएगी, उसमें से अपना बैंक चुनें.

● फिर उन सभी बैंक अकाउंट की लिस्ट आ जाएगी जो आपके नंबर से जुड़े हैं फिर आप अपना वो खाता सलेक्ट करें जिसे आप WhatsApp से जोङना चाहते हैं.

● और फिर Done के ऑप्शन पर क्लिक करें. बस इतना करते ही आपका बैंक अकाउंट आपके WhatsApp अकाउंट से जुड़ जाएगा. और आप कोई भी पेमेंट रिसीव कर सकते हैं.

यह भी पढें: Disney+Hotstar ने Netflix को टक्कर देने के लिए पेश किए नए प्लान्स, यूजर्स को कम दाम में मिलेगा डबल फायदा

Tags

Share this story