HP Envy x360: अगर आप एक ऐसा लैपटॉप ढूंढ रहे हैं जो बिना लाइट के देर तक चले तो HP ने अपना नया Envy x360 पेश किया है. कंटेंट क्रिएटर्स के लिए ये लैपटॉप सबसे अच्छा है. कंपनी का दावा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर इसकी बैटरी आराम से 10 घंटे चलेगी.
इसमें फास्ट कम्युनिकेशन के लिये इमोजी कीबोर्ड, इंटेलीजेंस, 5MP का IR कैमरा दिया है. इस लैपटॉप में 360 डिग्री हिंज और IR फेस रिकग्निशन जैसी टेक्नोलॉजी भी दी गयी है. बैटरी को जल्द चार्ज करने के लिये HP फास्ट चार्जर दिया गया है, जो 10 घंटे का बैकअप देगा.
HP Envy x360 की क्या है कीमत
इसके 12 जेन i5/8/512/FHD की मौजूदा कीमत 82,999 रुपये है, इसके साथ ही इसके 12 जेन i5/16/512 FHD की कीमत 86,999 रुपये है. बात करें इसके 12 जेन i5/16/512 OLED और 12 जेन i7/16/1TB/512 OLED की कीमत 94,999 रुपये और 11,4999 रुपये है. इसमें कनेक्टिविटी के लिये Intel वाई-फाई 6 E (2×2) और ब्लूटूथ कॉम्बो की भी सुविधा दी गई है. कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बेस्ट लैपटॉप है.

इस लैपटॉप की खासियत क्या है
कंपनी का दावा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर इसकी बैटरी 10 घंटे आराम से चलेगी. इस लैपटॉप को 15.6 इंच की OLED टच डिस्प्ले के साथ उतारा गया है, साथ ही 12 Gen के इंटेल कोर EVO i7 प्रोसेसर और Intel Iris Xe दिया गया है. इसमें कनेक्टिविटी के लिये Intel वाई-फाई 6 E (2×2) और ब्लूटूथ कॉम्बो की भी सुविधा दी गई है.
इसे भी पढ़ें: Realme 10 Pro+ 5G: लूट मच गई! Flipkart पर बम्पर डिस्काउंट के साथ मिल रहा ये शानदार फोन, जानें क्या है डील