HP i5 Laptop: प्रोफेशनल यूज के लिए 7 घंटे की बैटरी लाइफ देने वाला आ गया लैपटॉप, जानें कीमत

 
HP i5 Laptop: प्रोफेशनल यूज के लिए 7 घंटे की बैटरी लाइफ देने वाला आ गया लैपटॉप, जानें कीमत

HP i5 Laptop: अगर आप वर्किंग के लिए एक बढ़िया लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो आप एचपी का आई5 लैपटॉप ले सकते हैं. एचपी कंपनी के पास आई5 प्रोसेसर से लैस लैपटॉप की एक लंबी सीरीज है और ये अपनी दमदार क्षमता के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि इन लैपटॉप को प्रोफेशनल के बीच ज्यादा पसंद किया जाता है. पिछले एक दशक में कंप्यूटर अपने विकास के एडवांस स्टेज में आए हैं और लैपटॉप ने लोगों की प्रोफेशनल लाइफ को बहुत आसान कर दिया है. पहले बहुत स्लो काम करने वाले लैपटॉप आते थे. अब लेटेस्ट आईसी के साथ स्मार्ट लैपटॉप आ रहे हैं जो मल्टीटास्किंग करने में बेस्ट होते हैं.

लेटेस्ट लैपटॉप स्लिम और काफी हलके आ रहे हैं जो कहीं भी ले जाने में आसान होते हैं. इन दिनों आई5 प्रोसेसर वाले लैपटॉप यानी i5 Laptop की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है. लोग इन्हें बड़े पैमाने पर पंसद कर रहे हैं. भारत में एचपी कंपनी i5 Laptop की एक लंबी सीरीज की पेशकश करती है.

WhatsApp Group Join Now

HP i5 Laptop की क्या है रेंज

14s HP i5 Laptop: इस लैपटॉप में आपको आपकी सुविधा के लिए एलेक्सा कनेक्टिविटी के साथ-साथ ड्यूल स्पीकर, विंडो 11, बैकलिट कीबोर्ड और एमएस ऑफिस दिया गया है. एक बार चार्ज होने पर आप इसमें लगभग 9 घंटे तक कार्य कर सकते हैं. 14 इंच की फुल HD डिस्प्ले वाला HP i5 Laptop भी आपके लिए एक उपयुक्त विकल्प है. इसकी कीमत करीब 62,990 है. इसका वजन 1.41 किलो है.

i5 HP 15s Laptop: इस लैपटॉप को एलेक्सा कनेक्टिविटी, विंडो 11 और एमएस ऑफिस जैसी सुविधाएं दी गई है. इसकी कीमत 58,490 रूपए है. इस लैपटॉप में 7 घंटे तक की लाइफ वाला बैटरी दिया गया है, जो कि आपको लंबे समय तक कार्य करने की अनुमति देता है. इसमें 8GB की रैम और 512GB रोम दी गई है. इसका ब्लैक कलर में आने वाले इस लैपटॉप की डिजाइन बहुत ही आकर्षक है.

इसे भी पढ़ें: iQOO Z7 5G: ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर वाले स्मार्टफोन ने मारी एंट्री, जानें खासियत

Tags

Share this story