comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकHP OMEN 17: एचपी का सबसे धमाकेदार गेमिंग लैपटॉप भारत में लांच, जानें फीचर्स और कीमत

HP OMEN 17: एचपी का सबसे धमाकेदार गेमिंग लैपटॉप भारत में लांच, जानें फीचर्स और कीमत

Published Date:

HP OMEN 17 launched in india: HP ने भारत में अपना नया सबसे पावरफुल गेमिंग लैपटॉप OMEN 17 लॉन्च कर दिया है.बता दें कि नए HP OMEN 17 को 13th Gen इंटेल कर i9 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. ये लैपटॉप NVIDIA GeForce RTX 4080 GPU के साथ आता है. इसमें 17.3 इंच डिस्प्ले दी गई है जो QHD (2K) रेजॉलूशन ऑफर करती है, वहीं इसका रिफ्रेश रेट 240 हर्ट्ज़ है।

एचपी ने नए ओमेन 17 को OMEN टेम्पेस्ट कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध कराया गया है। कंपनी का कहना है कि इस टेक्नोलॉजी की मदद से यह लैपटॉप OMEN Gaming Hub (OGH) के साथ डेस्कटॉप जैसी गेमिंग परफॉर्मेंस ऑफर करेगा.

Features and Specifications (HP OMEN 17)

लास्ट जनरेशन के एनवीडिया लैपटॉप GPU की तुलना में, इस लैपटॉप के परफॉर्मेंस और एनर्जी कैपेसिटी में सुधार हुआ है.बता दें कि यूजर्स के गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें OGH और OMEN गेमिंग हब तकनीक का इस्तेंमाल किया गया है. एचपी का दावा है लैपटॉप में ओमेन टेम्पेस्ट कूलिंग तकनीक डेस्कटॉप-क्लास गेमिंग परफॉर्मेंस ऑफर करती है. इसमें आपको लेटेस्ट RTX GPU के साथ इसमें DLSS 3 तकनीक का सपोर्ट भी मिलेगा.

HP Omen 17

इसके अलावा लैपटॉप में आपको एक बड़ा स्पेस वाला ट्रैकपैड और आरजीबी इल्यूमिनेशन वाला एक कीबोर्ड मिलता है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में USB-A पोर्ट, USB टाइप-C कनेक्टर, एक HDMI पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है.

लैपटॉप के एडिशनल फीचर्स की बात करें तो इसमें साउंड के लिए डुअल बैंग और ओल्फसेन स्पीकर सिस्टम, वाई-फाई 6E कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा, इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए 720p वेब कैमरा मिलता है। इसमें डुअल माइक्रोफोन और नॉइस कैंसिलेशन का भी सपोर्ट दिया गया है.

HP OMEN 17 Price in India

HP OMEN 17 को भारत में 2,69,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है. यह लैपटॉप OMEN प्लेग्राउंड स्टोर, एचपी वर्ल्ड स्टोर और एचपी ऑनलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

इसे भी पढ़ें: POCO M4 Pro: 50MP कैमरे के साथ दबंग दिखने वाले फोन पर मिल रही बंपर छूट! जानिए फ़ीचर्स

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...

PAN card: 31 मार्च से पहले कर लें ये काम वरना हो जाएगा आपका नुकसान

PAN card Aadhaar Link: आजकल  पैन कार्ड  बहुत जरूरी...