Huawei Watch Buds:आने वाला है अतरंगी स्मार्टवॉच! फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

 
Huawei Watch Buds:आने वाला है अतरंगी स्मार्टवॉच! फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Huawei Watch Buds: हुआवे वॉच बड्स उन लोगों के लिए बेस्ट हैं जो स्मार्टवॉच पहनते हैं और काफी पसंद करते हैं. यह एक बेहतरीन प्रोडक्टहै जो मार्केट में जल्द उपबल्ध होगा. ये प्रोडक्ट स्मार्टवॉच और इयरफोन का कॉम्बिनेशन होता है जो यूजर्स की सहूलियत के लिए बनाया गया है. Huawei Watch Buds अभी भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन अगर इसके फीचर्स से आप रुबरू नहीं हैं तो चलिए आपको इसकी डिटेल्स बताते हैं.

कैसे हैं Huawei Watch Buds के फीचर्स?

Huawei Watch Buds को कंपनी जल्द ही मार्केट में लॉन्च हो सकता है. यह काफी यूनीक प्रोडक्ट हो सकता है जो स्मार्टवॉच के अंदर एक ट्रू वायरलेस इयरफोन रखने के लिए स्पेस है जो काफी सुविधाजनक हो सकता है. यह प्रोडक्ट आपकी स्मार्टवॉच में अटैच रहेंगे. यह फिलहाल चीन में लॉन्च होने वाला है. इसकी खासियतों के बारे में फिलहाल खास जानकारी नहीं है. इयरबड्स को फिट करने के कारण उसका आकार बड़ा हो सकता है जो दिखने में आकर्षक हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Huawei Watch Buds:आने वाला है अतरंगी स्मार्टवॉच! फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
Huawei Watch Buds

इस स्मार्टवॉच में जो बड्स लगे हैं उन्हें अलग से चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे यूजर्स को सहूलियत मिलेगी और जरूरत पड़ने पर इयरबड्स लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. फिलहाल बताया जा रहा है कि जब चीन मार्केट में इसे उतारा जाएगा तब इसकी खासियतें सामने आएंगी.

इसे भी पढ़ें: UPI, Google pay और PhonePe से धड़ाधड़ ट्रांजेक्शन करने पर लग सकती है लिमिट, नहीं होंगे अनलिमिटेड पेमेंट!

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story