comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकHonor की 44 ग्राम वजन वाली इस Smart Watch पर मिल रही भारी छूट, देखें धांसू फीचर्स

Honor की 44 ग्राम वजन वाली इस Smart Watch पर मिल रही भारी छूट, देखें धांसू फीचर्स

Published Date:

Honor: आजकल लोगों में स्मार्टवॉच का क्रेज बढ़ता जा रहा है तबसे स्मार्टवॉच की डिमांड को पूरा करने के लिए स्मार्टवॉच कंपनियां एक से बढ़कर एक स्मार्टवॉच लोगों को पहना रही हैं. इसी क्रम में Honor की नई स्मार्टवॉच Honor Watch GS 3 भी बाजार में कमाल कर रही है. वॉच में कंपनी ब्लूटूथ कॉलिंग, ड्यूल जीपीएस सिस्टम और हार्ट रेट सेंसर के साथ SpO2 सेंसर भी दे रही है. वॉच की खास बात है कि यह यह दो हफ्ते तक की बैटरी लाइफ के साथ आती है. ऑनर वॉच जीएस 3 की कीमत 12,999 रुपये है. लेकिन अभी ये अमेजन पर डिस्काउंट पर 12,175 रुपए में मिल रही है. ओशन ब्लू, क्लासिक गोल्ड और मिडनाइट कलर ऑप्शन में ये वॉच आपको मिलेगी. यूजर इसे अमेजन इंडिया से खरीद सकेंगे. सेल में अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा या सिटी बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 10 पर्सेंट का डिस्काउंट भी मिलेगा.

फीचर और स्पेसिफिकेशन

वॉच में 466×466 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 326ppi के साथ आता है. वॉच में कई सारे टच इनपुट और जेस्चर को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही कंपनी वॉच में प्रेस और होल्ड कमांड भी दे रही है. इस वॉच की बॉडी मेटल और प्लास्टिक से बनी है. वॉच का डिजाइन काफी प्रीमियम लगता है और इसका वजन 44 ग्राम है.
4जीबी स्टोरेज वाली इस वॉच में आउटडोर ऐक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए इन-बिल्ट जीपीएस दिया गया है.

Honor Smart Watch

वॉच में आपको बिल्ट-इन स्पीकर और माइक भी मिलेगा, जिससे आप चलते-फिरते अपनी कलाई से ही कॉल रिसीव कर सकेंगे. वॉच के साइड में दो बटन दिए गए हैं. ऑनर की इस स्मार्टवॉच में हेल्थ और फिटनेस के लिए भी कई जरूरी फीचर दिए गए हैं.

वॉच में कंपनी AI वाले ड्यूल इंजन हार्ट रेट ऐल्गोरिद्म के साथ हार्ट रेट सेंसर दे रही है. इसके साथ ही इसमें SpO2 मॉनिटर और 100 से ज्यादा वर्कआउट मोड दिए गए हैं. बैटरी की बात करें तो वॉच सिंगल चार्ज पर 14 दिन तक चल जाती है. इसमें मैग्नेटिक पिन सपोर्ट के साथ फास्ट चार्जिंग भी दी गई है. वॉच में मिलने वाले अन्य फीचर्स में अलार्म क्लॉक, म्यूजिक प्लेबैक और वॉइस असिस्टेंट शामिल है.

ये भी पढे़ें : काम की बात: मोबाइल का स्पीकर अगर कम देने लग जाए आवाज, तो इस ट्रिक से करें तुंरत ठीक, जानें

Don’t Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Dushyant Kumar
Dushyant Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
दुष्यंत कुमार The Vocal News में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. दुष्यंत को राजनीति और बिजनेस पर लिखना अच्छा लगता है. इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर मेहरबान रहेंगे शुक्र देव, जानें अपनी राशि का हाल…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Health Benefits: बुढ़ापे को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये ड्राई फूड

Makhana Benefits: चैत्र नवरात्रि चल रही है। कई लोगों...