Hybrid AC: गर्मी में सोलर से चार्ज होकर चलने वाला एयर कंडीशनर आ गया, जानिए कैसे करता है काम

solar air conditioner

solar air conditioner

Hybrid AC: बिजली के बिल को कम करने हाइब्रिड एसी बाजार में आ गया है. गर्मी में बिजली कटौती भी काफी ज्यादा होती है. रात के वक्त सोलर एसी को बैटरी बैकअप की मदद से चला सकते हैं. एक बैटरी की मदद से करीब 2 से चार घंटे तक AC को चलाया जा सकेगा. साथ ही बैकअप के लिए आपकी बैटरी भी जिम्मेदार होती है. साथ ही एसी की कैपेसिटी भी पर भी तय होता है कि बैटरी कितनी देर चलेगी.एयर कंडीशनर से घर का बिल हजारों में आता है. ऐसे में हर कोई बिजली का बिल इतना ज्यादा नहीं दे सकता है. ऐसे में अगर आप सोलर एसी घर में लगवा लें तो आपको कोई बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा.

इसे पूरे दिन और रात इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल के दौरान कोई बिजली बिल नहीं आएगा. एक टन एसी चलने के लिए 1500W की जरूरत होगी. एक सोलर पैनल करीब 250W का होता है. जबकि 1.5 टन एसी चलाने के लिए 2500W की जरूरत होती थी. यह पावर 10 सोलर पैनल से मिलेगी.

Hybrid AC की क्या होगी कीमत

ग्राहक अपनी पसंद के हिसाब से स्पिलिट या फिर विंडो एसी खरीद सकते हैं. ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से 50 हजार से लेकर 3.68 लाख रुपये के सोलर एसी खरीद सकते हैं. इन प्लेटफॉर्म पर एक से डेढ़ टन वाले सोलर एसी मौजूद हैं. जो कि 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आते हैं.

एक बैटरी की मदद से करीब 2 से चार घंटे तक AC को चलाया जा सकेगा. साथ ही बैकअप के लिए आपकी बैटरी भी जिम्मेदार होती है. साथ ही एसी की कैपेसिटी भी पर भी तय होता है कि बैटरी कितनी देर चलेगी. रात के वक्त सोलर एसी को बैटरी बैकअप की मदद से चला सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Exit mobile version