comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
Homeटेकअगर ये SMS गलती से दिख जाए कभी,तो तुरंत कर दें डिलीट, नहीं तो हैकर कर देंगे बड़ा नुकसान

अगर ये SMS गलती से दिख जाए कभी,
तो तुरंत कर दें डिलीट, नहीं तो हैकर कर देंगे बड़ा नुकसान

Published Date:

PIB Advisory: सरकारी एजेंसी पीआईबी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों को ठगी से जुड़ी सूचनाओं से बचाने के लिए एक चेतावनी जारी की है. आजकल हम देखते हैं कि हमारे मोबाइल में अक्सर फेक अलर्ट आते रहते हैं. कई बार बहुत सारे लोग इस फेक अलर्ट के जाल में फंस जाते हैं. और अपने खातों से रुपए साफ करवा लेते हैं. इसी से बचने के लिए पीआईबी (PIB) ने ये चेतावनी जारी की है.

क्या है एडवाइजरी

सरकारी एजेंसी पीआईबी ने एडवाइजरी करते हुए कहा है कि यूजर्स से उन एसएमएस और कॉल्स का जवाब नहीं देने को कहा है जिनमें दावा किया गया है कि उनका बैंक अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है. सरकार ने एसबीआई ग्राहकों से SMS में आए किसी भी लिंक पर क्लिक से मना किया है और ऐसे मेसेज को बिना देखें ही डिलीट करने के लिए कहा है.

सरकारी एजेंसी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि: अपनी व्यक्तिगत या बैंकिंग डिटेल्स शेयर करने के लिए कहने वाले ईमेल/एसएमएस का जवाब न दें.यदि आपको ऐसा कोई मेसेज प्राप्त होता है, तो report.phishing@sbi.co.in पर तुरंत रिपोर्ट करें.

WhatsApp

Fake SMS SBI यूजर्स को क्या कहते हैं?

धोखाधड़ी वाले एसएमएस में यह लिखा होता है: “प्रिय खाताधारक, आपके SBI BANK डॉक्यूमेंट एक्सपायर हो गए हैं आपका अकाउंट अब ब्लॉक हो जाएगा, चालू करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://sbikvs.ll,.
आपको बता दें कि ये लिंक पूरी तरह फर्जी होता है.

KYC करने का भी आता है फेक अलर्ट

KYC करने का फेक अलर्ट कुछ इस प्रकार आता है –
“प्रिय ग्राहक, आपका एसबीआई बैंक खाता केवाईसी के लिए निलंबित कर दिया गया है, कृपया इस लिंक पर क्लिक करके अपना केवाईसी 10 मिनट में पूरा करें. तब SBI ने ग्राहकों को इस एसएमएस पर क्लिक न करने की चेतावनी जारी की है. SBI समय-समय पर ऐसे फ्रॉड से बचने की जानकारी देता रहता है इसलिए आपको बैंक के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जुड़े रहना चाहिए
और सही सूचनाओं को पाते रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें : Facebook यूजर्स ने फॉलोअर्स घटने पर काटा बवाल, मेटा ने दी ये सफाई, पढ़ें

Dushyant Kumar
Dushyant Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
दुष्यंत कुमार The Vocal News में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. दुष्यंत को राजनीति और बिजनेस पर लिखना अच्छा लगता है. इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...