आपकी Gmail पर भी आते हैं अगर फालतू के Mail, तो ना लें टेंशन, इस Trick से अपने आप हो जाएंगे Delete

 
आपकी Gmail पर भी आते हैं अगर फालतू के Mail, तो ना लें टेंशन, इस Trick से अपने आप हो जाएंगे Delete

Gmail Tricks: आज अगर हमें किसी को ऑफिशियल तरीके से कोई मैसेज भेजना हो तो हम Gmail का उपयोग करते हैं. इसलिए आजकल जीमेल के उपयोग का प्रचलन बढ़ गया है. लेकिन कई बार बहुत सारे मेल हमारे पास ऐसे आ जाते हैं जिनसे हमारा कोई लेना देना नहीं होता.और हम उनके भेजने वालों को भी नहीं जानते. और हम फिर हम इनको बार बार डिलीट करते करते परेशान हो जाते हैं.

इसलिए आज हम आपको एक ऐसी धांसू Trick के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपके Gmail अकाउंट पर आने वाले सभी फालतू के मेल्स अपने आप ही Delete हो जाएंगे. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

आपकी Gmail पर भी आते हैं अगर फालतू के Mail, तो ना लें टेंशन, इस Trick से अपने आप हो जाएंगे Delete
Image Credit- Pixabay

ऐसे खुद डिलीट होंगे फालतू के मेल

अनचाहे मेल्स को ऑटोमैटिकली Delete करने के लिए Gmail आपको एक खास फीचर, ‘फिल्टर्स फॉर ऑटो-डिलीशन’ (Filters for Auto-Deletion) ऑफर करता है. आइए जानते हैं कि इस फीचर को किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

डिलीट करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

सबसे पहले अपना Gmail अकाउंट खोल लें. अब सर्च बार में आपको एक ‘फिल्टर’ (Filter) का ऑप्शन दिखाई देगा. ऐसा भी हो सकता है कि सर्च बार में आपको ‘फिल्टर’ का ऑप्शन दिखाई न दे. अगर ऐसा होता है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. ऐसे में, आपको ये ऑप्शन सेटिंग्स में, ‘फिल्टर्स और ब्लॉक्ड अड्रेसेज’ (Filters and Blocked Addresses) के टैब में मिल जाएगा, जिसमें जाकर आपको बस ‘क्रीऐट फिल्टर’ (Create Filter) पर क्लिक करना होगा.

‘फिल्टर’ ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आप देखेंगे कि सबसे ऊपर 'फ्रॉम' (From) लिखा होगा. बस उन ईमेल्स का नाम या फिर ईमेल एड्रेस वहां टाइप करें, जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं. इस तरह वो मेल अड्रेस सिलेक्ट हो जाएंगे, जिनके मेल्स आप पसंद नहीं करते हैं. और इस तरह आप इस परेशानी से छुटकारा पा लेंगे. इस ख़बर को दूसरों के साथ जरूर शेयर करें.

ये भी पढ़ें : Whatsapp Alert: व्हाट्सएप चलाते वक्त अगर भूल से भी आपने कर दिया ये काम तो हो सकती है जेल, फौरन देखें पूरी डिटेल

Tags

Share this story