अगर आप iPhone इस्तेमाल करते हैं तो हो जाइये सावधान! अब Whatsapp चलाना हो जाएगा मुश्किल, जानें क्या है कारण

 
अगर आप iPhone इस्तेमाल करते हैं तो हो जाइये सावधान! अब Whatsapp चलाना हो जाएगा मुश्किल, जानें क्या है कारण

मैसेजिंग ऐप Whatsapp के नहीं चलने की चेतावनी व्हाट्सएप ने पहले ही iPhone के iOS 10 और iOS 11 वर्जन वाले यूजर्स को चेतावनी दी थी। पुराने हो चुके iPhone मॉडल्स पर अब व्हाट्अप काम करना बंद कर देगा। Apple के नए अपडेट के मुताबिक, कई पुराने iPhone मॉडल में Instant Messaging App काम नहीं करेंगी। इससे पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 24 अक्टूबर के बाद मैसेजिंग ऐप iOS 10 और iOS 11 डिवाइस में काम नहीं करेगी। इस जानकारी के बाद एपल के यूजर्स घबराए हुए हैं।

अगर कोई यूजर व्हाट्सअप इस्तेमाल करना चाहता है तो उन्हें iPhone अपडेट करना होगा। यहां तक कि Whatsapp ने अपने हेल्प सेंटर पेज पर भी इसे मेंशन कर दिया है कि iOS 12 या उससे नए वर्जन पर ही ये ऐप काम करेगी। ऐसा ही एंड्रॉइड यूजर्स के साथ भी होने वाला है। Android 4.1 या उसके बाद के वर्जन पर ही ये Instant Messaging App काम करेगी। iOS 10 और iOS 11 आउट-ऑफ-डेट ऑपरेटिंग सिस्टम हो चुके हैं और उन्हें पहले ही नए सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए अपडेट मिल चुका है।

WhatsApp Group Join Now
अगर आप iPhone इस्तेमाल करते हैं तो हो जाइये सावधान! अब Whatsapp चलाना हो जाएगा मुश्किल, जानें क्या है कारण
Image Credit- Apple

अब कैसे चल पाएगा व्हाट्सअप?

iPhone पर व्हाट्सअप चलाने के लिए iPhone को अपडेट करके सीधा सेटिंग्स में जाना होगा। यहां आपको जनरल दिखाई देगा। इसके बाद आपको Software Update पर क्लिक करना होगा। अगर आपका फोन अपडेट हो सकता है तो यहां अपडेट का विकल्प नजर आ जाएगा। iPhone Model ज्यादा पुराना होने पर भी आपको अपडेट नहीं मिलेगा। इसलिए आप सेटिंग्स में जाकर चेक कर सकते हैं कि आपके iPhone पर अपडेट आया है या नहीं। इस तरह आप आसानी से व्हाट्सअप चला सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: Charging Tips: लगातार फोन चार्जिंग बन सकती है जानलेवा, फोन गर्म होता है तो हो जाएं सावधान, जानें फोन के सही इस्तेमाल के तरीके

Tags

Share this story